जामुडिया.
जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड संख्या 32 स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की सड़क, बोगड़ाचट्टी मोड़ पर अचानक एक गोफ बन जाने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. गोफ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क चिंताजनक हो गयी है. घटना सोमवार सुबह की है. खबर पाकर श्रीपुर फांड़ी की पुलिस और जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की खबर मिलते ही आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी सुब्रत अधिकारी मौके पर पहुंचे, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रसेनजीत मंडल घटनास्थल पर पहुंचे और गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी. मौके पर एमएमआइसी सुब्रत अधिकारी ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से सूचना मिली है कि बोगड़ाचट्टी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक गोफ बन गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. इसकी सूचना पीडब्लूडी, इसीएल और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारियों को दी गयी है. बोगड़ाचट्टी इलाके के रहने वाले एक युवक ने बताया कि बीते एक सप्ताह से से धीरे-धीरे सड़क बैठ रही थी, लेकिन रविवार की रात को करीब चार फीट गहरा एक बड़ा सा गोफ बन गया, रात के समय स्थानीय लोगों ने इस गोफ को चारों तरफ से ईंटों से घेर दिया और ऊपर एक लाल कपड़ा लगा दिया, ताकि सड़क से गुजरने वाली गाड़ियां हादसे का शिकार न हो जायें. सुबह होते ही इसकी सूचना श्रीपुर फांडी की पुलिस को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है