23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति की मांग पर स्थानीय युवकों ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

दुर्गापुर शहर के कोक ओवन इलाके में स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कारखाने के गेट के समीप तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्लांट के गेट की दीवारों पर प्रबंधन के खिलाफ पोस्टर चिपकाये एवं नियुक्ति की मांग को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर शहर के कोक ओवन इलाके में स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कारखाने के गेट के समीप तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्लांट के गेट की दीवारों पर प्रबंधन के खिलाफ पोस्टर चिपकाये एवं नियुक्ति की मांग को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तृणमूल के उच्च नेतृत्व एवं प्रबंधन पर मोटी रकम लेकर बाहरी राज्यों के श्रमिकों को नियुक्त करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन की सूचना मिलने भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची. शेख एराजूल, शेख अली जान, मनोज मुखर्जी सहित कई अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि ग्रेफाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड समेत आसपास के कई निजी फैक्टरी में ऐसी ही स्थिति है. इन फैक्टरियों में स्थानीय बेरोजगार युवकों की बजाय बाहरी राज्यों के श्रमिकों की नियुक्ति लंबे अरसे से की जा रही है. रात के अंधेरे में मैनेजमेंट की ओर से बाहरी श्रमिकों को नियुक्त कराया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस का उच्च नेतृत्व भी इसमें शामिल है जो प्रबंधन के साथ मिलकर मोटी रकम लेकर बाहरी लोगों को नियुक्त करने में जुटा है.

इसी वजह से स्थानीय युवकों को नौकरी नहीं मिल रही है. बढ़ती महंगाई में घर परिवार चलाना मुश्किल है, घर के समीप नौकरी रहते हुए भी स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि प्लांट स्थापित करने के समय प्लांट के मालिकों ने स्थानीय लोगों को वहां नौकरी देने का आश्वासन दिया था. लेकिन प्लांट बन जाने के बाद प्रबंधन स्थानीय युवकों को नौकरी नहीं दे रहा है. प्लांट से फैल रहे प्रदूषण से सबसे ज्यादा स्थानीय लोग प्रभावित होते हैं. प्लांट का प्रदूषण झेलने के बावजूद भी एक नौकरी तक नहीं मिल रही है. प्रबंधन को स्थानीय लोगों को नौकरी देनी होगी अन्यथा आने वाले समय में जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें