सालानपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ स्थानीय युवकों ने खोला मोर्चा, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लोगों को बेचने के खिलाफ स्थानीय युवक एकजुट होकर मोर्चा खोला
आसनसोल : रूपनारायणपुर सालानपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत हदला मौजा में भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लोगों को बेचने के खिलाफ स्थानीय युवक एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को स्थानीय युवकों ने कल्यानेश्वरी लेफ्टबैंक इलाके में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन कर इस अवैध धंधे को उजागर किया.
युवकों ने कहा कि प्रशासन यदि इस अवैध कारोबार पर तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो स्थानीय बीएलएन्डएलआरओ और जिला शासक कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया जाएगा. विजय सिंह, अनुज सिंह, राम कुमार मिश्रा, बंटी गुप्ता, रोहित राम, मनोज सिंह आदि उपस्तिथ थे.
सनद रहे कि सालानपुर प्रखंड के हदला मौजा में सरकारी खास जमीन के अलावा वन विभाग की काफी जमीन पर पिछले कुछ वर्षों के दौरान अवैध कब्जा को लेकर सरकारी विभागों में अनेकों बार शिकायत हुई है. स्थानीय एक नेता ने हदला मौजा में वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर पक्का मकान का निर्माण करके उसे किराए पर लगा दिया है. इसकी शिकायत जिला शासक के पास हुई थी. जांच आदेश भी जारी हुआ है.
इसके अलावा भी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान मकान बनाने के खिलाफ पूर्व जिला शासक शशांक सेठी ने अभियान चलाया था. कुछ अवैध निर्माण ध्वस्त भी हुए. जिसके उपरांत अवैध कब्जा पर कुछ हद तक अंकुश लग गया था.
कोरोना काल में पुनः सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा करने का कार्य आरंभ हो गया है. इनका आरोप है कि भू-माफिया सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से जमीनों पर कब्जा कर किसी न किसी तरह कागजात तैयार कर उसे बेच देते हैं. भू-माफियाओं के साथ साठगांठ कर सरकारी जमीन को रैयती का कागजात बनाकर बेचने के आरोप में आसनसोल के बीएलएंडएलआरओ को सस्पेंड भी किया जा चुका है.
हदला मौजा में धड़ल्ले से चल रहे इस प्रकार की गतिविधि को लेकर लेफ्टबैंक इलाके के युवकों ने आवाज उठाई है. शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन कर विजय सिंह ने कहा कि स्थानीय कुछ भू-माफिया सरकारी जमीनों पर बोल्डर डालकर उसे घेर ले रहे हैं और इन जमीनों को मोटी रकम लेकर बेच रहे हैं.
यह कार्य इलाके में तेजी से चल रहा है. भू-माफिया पैसा लेकर निकल जाएंगे. जमीन खरीदने वाले जिंदगी भर के लिए फंस जा रहे हैं. इस प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगनी चाहिए. जिसके खिलाफ स्थानीय युवक एकजुट होकर मुहिम आरम्भ की है. प्रशासन यदि तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा.
posted by : sameer oraon