Loading election data...

लॉकेट चटर्जी ने तृणमूल पर किया कटाक्ष, कहा- भ्रष्टाचारी तृणमूल पार्टी बंगाल में ज्यादा दिन नहीं टिकेगी

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान जिला भाजपा पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को उपस्थित हुई भाजपा सांसद तथा प्रदेश भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने राज्य की तृणमूल सरकार तथा ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2022 6:35 PM

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान जिला भाजपा पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को उपस्थित हुई भाजपा सांसद तथा प्रदेश भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) ने राज्य की तृणमूल सरकार तथा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी तृणमूल दल बंगाल में ज्यादा दिन और नहीं टिक पाएगी . राज्य की जनता तृणमूल के मंत्रियों, नेताओं का कार्यकलाप खुली आंखों से देख चुकी है. किस तरह से भ्रष्टाचार में मंत्री ,नेता ,कार्यकर्ता लिप्त हैं यह आम जनता बहुत अच्छे से जानती है. आम जनता के हक का रुपया मंत्री, नेता मारकर बैठे हुए हैं. यह स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल की जनता और युवा वर्ग बखूबी समझ रहा हैं. अगामी चुनाव में फैसला जनता अपना फैसला भी सुनाएंगी.

Also Read: West Bengal: पानागढ़ रेलवे कॉलोनी में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबा बिहार का मजदूर, सुरक्षा पर उठे सवाल
तृणमूल सरकार भाईपो और पीसी मां के दलों में बटा

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि जिस दल का अस्तित्व धीरे-धीरे खोते जा रहा है ,वह दो भागों में बंट गया है . भाईपो और पीसी मां, अब इसके नेता, मंत्री कभी इधर कभी उधर दौड़ लगा रहे हैं. तृणमूल सरकार दिशा विहीन हो गई है . लॉकेट चटर्जी ने कहा कि सीबीआई, ईडी बहुत जल्द भ्रष्टाचार में लिप्त तृणमूल के नेता और मंत्रियों को हवालात में भेजेगी. राज्य की जनता अपनी आंखों से इन भ्रष्टाचारी नेताओं का कार्यकलाप देखेगी और इन्हें जेल भी जाते दिखेगी.

Also Read: West Bengal : पानागढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे के पूर्व कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
लॉटरी को बंगाल में बंद किया जाए

ऐसी सरकार को राज्य में और सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ितों के साथ है ,बंगाल की जनता के साथ है, युवाओं के साथ हैं, जिसके साथ अन्याय हुआ हैं उनके साथ है. काले धन को डियर लॉटरी के मार्फत तृणमूल के नेता, मंत्री उक्त रुपयों को सफेद करने की कोशिश कर रहे हैं. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि गरीबों के पॉकेट से लॉटरी के नाम पर प्रलोभन देकर तृणमूल के नेता, मंत्री रुपयों को लूट खसोट कर रहे हैं . लॉटरी को बंगाल में बंद किया जाए ,बैंड किया जाए.

Also Read: बंगाल: पानागढ़ में स्लैब लोडिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल बिहार के मजदूर की अस्पताल में मौत

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल

Next Article

Exit mobile version