शेयर में पैसा दोगुना करने की लालच में गंवाये 1.33 करोड़ रुपये

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में अबतक की यह दूसरी सबसे बड़ी राशि की ठगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 2:05 AM
an image

आसनसोल. दुर्गापुर बी-जोन एडिशन रोड इलाके के निवासी व डीएसपी के कर्मचारी दीपक घोष से साइबर अपराधियों ने उनका सर्वस्व लूट लिया. शेयर बाजार में निवेश कर एक माह में राशि डबल करने के लालच में फंसे श्री घोष ने एक माह में 1,33,47,000 (एक करोड़ तैंतीस लाख सैंतालीस हजार) रुपये गंवा दिये. जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम थाने, आसनसोल में दर्ज करायी. उनकी शिकायत के आधार पर कांड संख्या 82/24 में 319(2)/318(2)/316(2)/61(2) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) में अबतक की यह दूसरी सबसे बड़ी राशि की ठगी है. इसी माह में दो सप्ताह पहले आसनसोल के निवासी पूर्व बैंक प्रबंधक ने 1.35 करोड़ रुपये गंवाये थे. उस मामले की भी जांच चल रही है. गौरतलब है कि एडीपीसी इलाके में साइबर ठगों ने कोहराम मचा दिया है. एक के बाद एक कांड ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. करोड़ो रुपये गंवाने की खबर देखने व सुनने के बावजूद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और लगभग हर दिन ही साइबर अपराधी किसी न किसी को लाखों या करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. दुर्गापुर निवासी श्री घोष ने अपनी शिकायत के बताया कि जून 2024 में उन्होंने फेसबुक पर बोफा सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड के मुख्य रणनीतिकार विक्रम नैयर का एक विज्ञापन देखा. जिसमें उसने दावा किया था कि उसके निर्देश में शेयर में निवेश करने पर एक माह में पैसे डबल हो जायेंगे. श्री घोष शेयर बाजार के पुराने खिलाड़ी हैं. शेयर बाजार से ही उन्होंने इतनी आय की है. लालच में श्री घोष फंस गये और 12 अगस्त 2024 से 11 सितंबर 2024 के बीच कुल 1,33,47,000 रुपये निवेश किये. कुछ दिनों में ही उनकी राशि बढ़कर 4,37,03,415.16 रुपये हो गयी. जो उन्हें दिख रही थी. जब वह पैसे निकालने गये तब फंस गये. उन्हें समझ में आ गया कि साइबर अपराधियों के जाल में फंस चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version