आसनसोल साउथ थाने में महिला मोर्चा का शुद्धिकरण अभियान
थानों व एसडीपीओ कार्यालयों में भाजपा महिला मोर्चा के शुद्धीकरण अभियान की राज्यव्यापी कार्यसूची के तहत यहां आसनसोल साउथ थाने में भी महिला कार्यकर्ताओं ने गंगा जल व झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया.
आसनसोल.
थानों व एसडीपीओ कार्यालयों में भाजपा महिला मोर्चा के शुद्धीकरण अभियान की राज्यव्यापी कार्यसूची के तहत यहां आसनसोल साउथ थाने में भी महिला कार्यकर्ताओं ने गंगा जल व झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया. आसनसोल दक्षिण थाने के बाहर पहुंच कर महिला मोर्चा की सदस्याओं ने गंगा जल छिड़का और फिर झाड़ू से रास्ते को बुहारा. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही राज्य की पुलिस मंत्री भी हैं. पर उनके शासनकाल में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की रेप के बाद मर्डर की घटना से देशभर में रोष है. इधर, रानीगंज में एक युवती से महिला कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर छेड़खानी की गयी. आरोपी टीएमसीपी का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. उस पर एक्शन लेने से पुलिस हिचक रही है. बप्पा चटर्जी के मुताबिक इन घटनाओं से साफ हो गया है कि बंगाल में तृणमूल के शासनकाल में न्याय की आशा करना व्यर्थ है. महिलाएं व बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. सरकारी अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या कर दी गयी और फिर असल गुनहगारों को पकड़ने के बजाय यहां की पुलिस सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के इशारे पर घटना के सबूत मिटाने में जुटी रही. सरकारी महकमों व थानों में भ्रष्टाचार की गंदगी इतनी हो चुकी है, जिसे अब साफ नहीं किया गया, तो हालात और बदतर हो जायेंगे. इसलिए भाजपा महिला मोर्चा की ओर से थानों व एसडीपीओ कार्यालयों में शुद्धिकरण अभियान चलाया गया. महिला कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने गंगाजल छिड़क कर झाड़ू लगाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है