Loading election data...

Birbhum News: भादू शेख हत्या मामले में महिरुल को कोर्ट ने 14 दिन की जेल हिरासत में भेजा

Birbhum News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़साल ग्राम पंचायत के बागतुई ग्राम में 21 मार्च को तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में फरार आरोपी महिरुल शेख को पुनः सोमवार को सीबीआई द्वार रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 5:04 PM

Birbhum News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना अंतर्गत बड़साल ग्राम पंचायत के बागतुई ग्राम में 21 मार्च को तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर नृशंस हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में फरार आरोपी महिरुल शेख को पुनः सोमवार को सीबीआई द्वार रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है. बताया जाता है कि महिरुल शेख को गत 18 अक्तूबर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे छह दिनों के लिए अदालत ने सीबीआई हिरासत में भेज दिया था. आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को पुनः अदालत में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को जेल हिरासत में भेज दिया है.

Also Read: West Bengal: टेट घोटाले से भी जुड़ रहा अनुब्रत का नाम, सीबीआई मामले की जांच में जुटी
भादू शेख हत्या मामले में CBI ने 10 आरोपियों को किया था गिरफ्तार

बताया जाता है कि अभी तक भादू शेख की हत्या मामले में सीबीआई ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में मनीरूल और डाबर शेख को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. रामपुरहाट के बागतुई में भादू शेख की नृशंस हत्या के बाद उसी रात नरसंहार की भी घटना घटी थी. भादू शेख के अनुयायियों ने करीब 10 घरों में आग लगा दिया और 10 लोगों को जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर राज्य के साथ-साथ देश भर में तीव्र रूप से निंदा हुई थी. स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल पर पहुंचकर तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष अनारूल हुसैन को गिरफ्तार भी करवाया था. बाद में हाई कोर्ट के निर्देश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी .

सीबीआई की ओर से कार्रवाई जारी

नरसंहार की घटना की जांच सीबीआई कर रही थी तभी भादू शेख की हत्या का मामला भी हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई को सौंप दिया गया था. सीबीआई सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भादु शेख हत्या मामले में फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वही नरसंहार की घटना को लेकर भी जल्द ही पूरी जांच कर चार्जशीट जमा की जाएगी हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भी कई आरोपी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर हैं, जो बड़े पद पर आसीन है.

Also Read: दीपावली व कालीपूजा के उमंग पर सित्रांग का सितम, आंधी तूफान के साथ ही सुबह से शुरु हुई बारिश

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version