एडीडीए कार्यालय का मामरा बाजार के व्यापारियों ने किया घेराव

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तरीकों पर जतायी आपत्ति

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:55 AM
an image

दुर्गापुर. शुक्रवार को सिटी सेंटर स्थित आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) कार्यालय का मामरा बाजार व्यवसायी समिति के बैनर तले व्यापारियों ने घेराव कर अतिक्रमण रोधी अभियान पर प्रतिवाद जताया. प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि वर्षों से सरकारी भूमि पर व्यवसाय करनेवालों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के बहाने प्रताड़ित किया जा रहा है. शहर के कई इलाकों में लगातार अभियान चला कर अवैध निर्माण व ढांचों को जेसीबी लगा कर ढहाया जा रहा है. अतिक्रमण रोधी मुहिम के तौर-तरीकों पर भी व्यापारियों ने आपत्ति जतायी. प्रशासन के उक्त अभियान के खिलाफ मामरा बाजार के व्यापारियों ने एकजुट होकर आंदोलन करने का मन बना लिया है. इसके तहत शुक्रवार को सिटी सेंटर के एडीडीए मुख्यालय के बाहर मामरा बाजार के व्यापारियों ने अवैध कब्जे को हटाने से पहले पीड़ित व्यवसासियों के लिए पुनर्वास की मांग की. घेराव प्रदर्शन के बाद एडीडीए के विभागीय अधिकारी को मामरा बाजार के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा. समिति के चंचल हलदार व अन्य व्यापारियों की शिकायत है कि एडीडीए ने पहले दुकानों के सामने की जगह को छोड़ने को कहा था. अब पूरी दुकान को ही दो दिनों के अंदर खाली करने का नोटिस थमा दिया गया है. इससे पहले मिले निर्देश पर मामरा बाजार के कई व्यापारियों ने अपनी दुकान के सामने का हिस्सा खाली कर दिया. फिर एडीडीए के अधिकारी आये, तो पूरी दुकान को खाली करने का नोटिस थमा दिया. यह तो वर्षों से दुकानदारी कर रहे व्यापारियों के साथ सरासर ज्यादती है. दुकान हटा देने से हजारों छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी छिन जायेगी. हजारों लोग व उनके परिवार बेकार हो जायेंगे. व्यापारियों की मांग है कि ऐसे अभियान चलाने से पहले प्रशासन को पुनर्वास या वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version