जामुड़िया.
आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो के वार्ड पांच के एबी पिट आठ नंबर फुटबॉल मैदान में मान स्टील एंड पावर लिमिटेड कारखाना की ओर से आयोजित एक दिवसीय इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. इस टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनल मुकाबले में मान योद्धा की टीम मान थंडर को हरा कर चैंपियन बनी. रोमांचक मुकाबले में मान योद्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 164 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में मान थंडर की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 83 रन ही बना पायी और इस तरह 64 रनों से हार गयी. यूं मान योद्धा ने टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. राजकुमार पंडा, अमर शर्मा, मलय सरकार, शौरण चौधरी, षष्ठी बनर्जी, सुभाष पाल, शेख मनसर, शंकर यादव, उमेश यादव, शेख शमसुल, अमर मंडल व रमेश मंडल जैसे गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित थे.इस अवसर पर राज कुमार पाण्डा ने कहा कि आज सभी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल को प्रदर्शित किया है.वह बहुत ही काबिले तारीफ है और मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में सभी खिलाड़ी इससे भी बेहतर खेल को प्रदर्शित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है