विश्व भारती में छात्र आंदोलन को उसकाने का आरोप लगाकर प्रबंधन ने अध्यापक को शोकॉज किया
पश्चिम बंगाल के विश्व भारती में कुलपति के खिलाफ छात्र-छात्राओं के आंदोलन को भड़काने का आरोप लगाकर एक अध्यापक को विश्व भारती प्रबंधन द्वारा शो कॉज किया गया है . विश्वभारती विश्वविद्यालय पिछले एक सप्ताह से छात्रों के आंदोलन चल रहा है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कुलपति को बर्खास्त करना होगा .
पश्चिम बंगाल के विश्व भारती में कुलपति के खिलाफ छात्र-छात्राओं के आंदोलन को भड़काने का आरोप लगाकर विश्व भारती के एक अध्यापक को विश्व भारती प्रबंधन द्वारा शो कॉज किया गया है .सिर्फ यही नहीं अध्यापक को अगले 3 दिन में जवाब देने का अल्टीमेटम भी दिया गया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से एक बार फिर विश्व भारती परिसर में छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग में विश्व भारती प्रबंधन के इस कार्रवाई को लेकर आक्रोष व्याप्त हो गया है. विश्व भारती के अध्यापक प्रोफेसर सुदीप्त भट्टाचार्य को यह शो कॉज किया गया है.
Also Read: Train Accident : सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला
छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कुलपति को बर्खास्त करना होगा
विश्वभारती विश्वविद्यालय पिछले एक सप्ताह से छात्रों के आंदोलन चल रहा है. छात्रों का आरोप है कि कुलपति को बर्खास्त करना होगा .छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कुलपति विश्व भारती में अपना पिछले पांच साल से तानाशाही शासन चला रहे हैं. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कुलपति के इस तानाशाही रवैया के कारण सब लोग परेशान हैं. वहीं विश्व भारती के अध्यापक और आश्रम में रहने वाले लोग भी परेशान हैं. कुलपति अपने मन मर्जी से किसी कर्मचारी का वेतन रोक दे रहे है ,किसी को निलंबित कर दे रहे है, फटकारना, तबादला करना, वेतन रोकना कुलपति के लिए आम बात हो गई है.छात्रों को भी नहीं छोड़ा गया. कुछ को हॉस्टल से निकाल दिया गया है तो कुछ को सस्पेंड कर कैंपस से बाहर कर दिया गया है.
Also Read: सीएम के खिलाफ राष्ट्रगान अवमानना मामले की सुनवाई अब तीन जनवरी को होगी
सुदीप्त भट्टाचार्य को किया गया शो काॅज
छात्र इस्तीफे की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचे थे. उस दिन की अशांति को देखते हुए विश्व भारती ने अर्थशास्त्र के प्रोफेसर सुदीप्त भट्टाचार्य का शो कॉज किया है. नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि 23 नवंबर को जो अशांति यानी कुलपति के घर में तनाव और तोड़-फोड़ हुई वह सब सुदीप्त भट्टाचार्य की शह पर हुआ. संयोग से सुदीप्त भट्टाचार्य का नाम बार-बार विश्व भारती की हर उथल-पुथल में शामिल रहा है. बताया गया है कि इससे पहले उन्हें कम से कम 70 बार शो कॉज किया जा चुका हैं. सुदीप्त भट्टाचार्य का कहना है की उन पर लगे सब आरोप बेबुनियाद है. वह विश्व भारती द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर ही अपना जवाब देंगे.
Also Read: West Bengal : होस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला छात्र, दोस्तों ने कहा हुई थी रैगिंग
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़