बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को माओवादियों की धमकी, 11 सितंबर को बुलाया बंद
तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सितंबर माओवादियों द्वारा बुलाई गई बंद को सफल करने का ऐलान भी किया गया है.माओवादी नामांकित इन पोस्टरों के पाए जाने के बाद राजनीतिक चर्चा भी जोर पकड़ लिया है. इन सभी पोस्टरों के नीचे सीपीआई माओवादी लिखा हुआ है.
West Bengal News: माओवादी पोस्टर (Maoist Poster) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार तड़के पुरुलिया जिले के बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार बलरामपुर स्टेट हाईवे पर चंदनपुर तथा मुर्गासोल गांव के बीच कई बिजली के खंभों, पेड़ों तथा माइलस्टोन पर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा हुआ हिंदी एवं बांग्ला में माओवादी पोस्टर को स्थानीय लोगों ने देखा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और इन पोस्टरों को वहां से हटा दिया.
‘खेला होगा इस बार हम लोग खेलेंगे’
माओवादियों के इन पोस्टरों में लिखा था- ‘खेला होगा इस बार हम लोग खेलेंगे’. पंचायत से लेकर हर स्तर पर तृणमूल (Trinamool) के झंडा जो पकड़ेंगे, उनका हाथ काट दिया जाएगा. इसके साथ साथ तृणमूल नेताओं को भी धमकी दी गयी है. पोस्टरों में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सितंबर को माओवादियों द्वारा बुलाये गये बंद को सफल बनायें.
माओवादी नेता की हत्या का बदला
माओवादी नेता किशनजी के हत्या का बदला लिया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचारी क्रिमिनल को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी क्यों दी गई है? हम लोग नेपाल से नहीं आए हैं हम यहीं के हैं और हम अपने बंगाल (Bengal) देश को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इन सभी पोस्टरों के नीचे सीपीआई माओवादी लिखा हुआ है.
पोस्टर पाए जाने के बाद राजनीतिक चर्चा जोरों पर
माओवादी नामांकित इन पोस्टरों के पाए जाने के बाद राजनीतिक चर्चा भी जोर पकड़ लिया है. जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन बेलथोरीया ने कहा राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद जिस तरह से राज्य में विकास हुई है एवं प्रत्येक चुनाव में जिस तरह से विरोधी दलों को जनता ने नकार दिया है. इससे बौखला कर विरोधी राजनीतिक दलों ने लोगों को डराने के लिए इस तरह के कार्य कर रहे हैं.
Also Read: West Bengal News: पीएम मोदी पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना, अनुब्रत मंडल को लेकर कह दी ये बड़ी बात
पुलिस घटना की छान-बीन में जुटी
पुलिस पूरी घटना की छान-बीन कर रही है जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी. जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक रंगा ने कहा तृणमूल सरकार के जनविरोधी नीतियों, पूरे राज्य में भ्रष्टाचार (Corruption) से लिफ्ट तृणमूल कांग्रेस के नेता मंत्री से कार्यकर्ता के खिलाफ लोगों के गुस्सा का यह बहिरप्रकाश है. भाजपा इस तरह के किसी भी कार्य के समर्थन नहीं करती है.