पुलिस अफसरों को प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का सम्मान

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से पुलिस दिवस पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन आसनसोल दक्षिण थाना, आसनसोल पुलिस पोस्ट एवं भगत सिंह मोड़ ट्रैफिक गार्ड आदि क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:40 PM

आसनसोल.

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन,आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से पुलिस दिवस पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के अधीन आसनसोल दक्षिण थाना, आसनसोल पुलिस पोस्ट एवं भगत सिंह मोड़ ट्रैफिक गार्ड आदि क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया. मौके पर शाखा के सचिव अनिल मोहनका ने बताया कि पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रति वर्ष पुलिस दिवस मनाया जाता है. निकटवर्ती थाना क्षेत्र में विभिन्न पुलिस अफसरों को सम्मानित किया गया. आसनसोल दक्षिण थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज कौशिक कुंडू, सेकंड अफसर अनन्या दे, सब-इंस्पेक्टर रूपाली बनर्जी, आसनसोल साउथ पुलिस पोस्ट के इंचार्ज संजीव दे एवं भगत सिंह मोड ट्रैफिक गार्ड इंचार्ज को पुष्पगुच्छ व शॉल देकर सम्मानित किया गया.

वहीं, सारे अधिकारियों को मिठाइयां बांटी गयीं. पुलिस अफसरों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू ने सम्मेलन का आभार जताया. मौके पर शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, शंकर शर्मा, मनोज बैश्य, विशाल मांडविया, विशाल बंसल, आनंद पारीक व अभिषेक केड़िया आदि सदस्यगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version