कटवा: बीरभूम जिला के रामपुरहाट के बागटुई नरसंहार की तरह पूर्व बर्दवान जिला के कटवा में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. इससे पहले ही रविवार को कटवा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार जब्त कर तीन अपराधियों को धर दबोचा. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से जहां इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी, वहीं पुलिस भी सकते में आ गयी है.
तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के श्रीबाटी ग्राम इलाके से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम बजरुल शेख उर्फ कालो, सईदुल शेख उर्फ फुटो तथा जामिर अली मंडल हैं. ये सभी श्रीबाटी ग्राम के रहने वाले हैं.
बम, राइफल, गोली, पिस्तौल आदि बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 सॉकेट बम, चार राइफल, 24 राउंड गोली, एक पिस्तौल, दो राउंड पिस्तौल की गोली समेत अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी है. आज ही तीनों आरोपियों को कटवा अनुमंडल अदालत में पेश किया गया. अदालत में तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Also Read: West Bengal News: बीरभूम हिंसा पर फिर बोलीं ममता बनर्जी- रामपुर हाट की घटना के पीछे है गहरी साजिश
जमीन विवाद में हो जाती बड़ी वारदात
पुलिस ने बताया कि अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आये हैं, उसमें पता चला है कि गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में रंजिश थी. जमीन पर कब्जा करने के लिए काले शेख अपने दुश्मन को सबक सिखाने के लिए बड़ी वारदात का षड्यंत्र रच रहा था. इस वजह से, काले शेख ने विरोधियों पर बम और आग्नेयास्त्रों से हमले की योजना बनायी थी. इससे पहले ही आज पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर धर दबोचा.
बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक उसके घर से जब्त किये गये हैं. पुलिस इन आरोपियों से सघन पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों के पास इतने हथियार कहां से आये. बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को को बुलाया गया है.
ममता के निर्देश पर चल रहा छापामारी अभियान
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस आज इन विस्फोटकों को जब्त नहीं करती, तो इस गांव में भी रामपुरहाट एक ब्लॉक के बागटुई जैसा नरसंहार हो सकता था. बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य भर की पुलिस अवैध हथियार और गोला-बारूद जब्त करने में जुटी हुई है. इसी अभियान के तहत ये हथियार जब्त किये गये हैं.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी