आसनसोल.
नगर निगम की बुधवार हुई बोर्ड मीटिंग में शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं. बोर्ड मीटिंग में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक सहित तमाम एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन और पार्षद उपस्थित थे. बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आसनसोल नगर निगम में बोर्ड मीटिंग हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिये गये. उन्होंने कहा कि ‘हाउस फॉर ऑल’ के लिए जिओ ट्रैकिंग करके लोगों तक आसानी से पैसा पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं दिए जाने की वजह से अभी कुछ परेशानियां आ रही थी. लेकिन अब उम्मीद है कि वह परेशानी दूर हो जायेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीवीसी द्वारा पानी नहीं छोड़े जाने की वजह से पिछले कुछ समय से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी की कमी देखी जा रही थी. लेकिन निगम द्वारा वैकल्पिक इंतजाम किये जाने की वजह से इस कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखने को लेकर भी कुछ कानून बनाये गेय हैं. कुछ परिवर्तन लाये गये हैं. जिससे कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा रखा जा सके. घर-घर से कचरा उठाने को लेकर भी कुछ नये नियम लाने के बाद कही गयी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए स्कूल के टाइम पर ट्रैक्टरों में लोहा, बालू या कोयसे की लोडिंग अनलोडिंग को रोकने के बारे में भी फैसला लिया गया. वहीं बैठक में 127 बिल्डिंग प्लान भी पास किये गये. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो अपने निर्माण के प्लान को पास कराना चाहते हैं. इस काम को जल्द से जल्द करने के लिए 127 प्लान भी पास किये गये.वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में आसनसोल के विकास को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के आसपास आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की काफी कमी हो गयी थी. इसकी मुख्य वजह डीवीसी द्वारा पानी नहीं छोड़ा जाना था. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. कुल्टी इलाके से कुछ लोग पानी की समस्या लेकर आये थे. वहां पर कुल्टी सेल द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है. परंतु वहां पर भी पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल के लिए वहां पर टैंकर का इंतजाम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है