‘दुर्गापूजा के पहले कहीं भी खुदाई न करे बिजली विभाग’
नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में मेयर के अलावा विभिन्न एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन, पार्षद और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे.
आसनसोल.
नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में उच्च स्तरीय प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में मेयर के अलावा विभिन्न एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन, पार्षद और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे. इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. उन्हें यह बता दिया गया कि दुर्गा पूजा से पहले वे अब कहीं पर भी काम ना करें और रास्तों की खुदाई ना करें और जहां पर भी रास्ते खुदे हुए हैं उन्हें भरकर चलने फिरने लायक बना दें ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो. एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से बता दिया गया कि दुर्गा पूजा से पहले अब वह अपने कार्य स्थगित रखें. कहीं पर भी रास्तों की खुदाई का काम ना करें. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद ही अपने काम को फिर से वे शुरू करें. दुर्गा पूजा के बाद होने वाले कार्निवल को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिला शासक स्तर पर कार्निवल को लेकर रविवार को एक बैठक हुई थी. दो अक्तूबर के बाद फिर से इस मुद्दे पर एक बैठक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है