दुर्गापूजा के पहले होगी सड़कों की मरम्मत

नगर निगम में आयोजित एमएमआइसी की बैठक में दुर्गा पूजा के पहले जरूरी कार्यों पर चर्चा हुई. तय हुआ है कि दुर्गा पूजा के पहले सड़कों की अस्थायी मरम्मत होगी. मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में आयोजित बैठक में मेयर के अलावा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, मानस दास, इंद्राणी मिश्र, कमिश्नर राजू मिश्रा, ऑफिस सुपरिटेंडेंट बिरेन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:30 PM

आसनसोल.

नगर निगम में आयोजित एमएमआइसी की बैठक में दुर्गा पूजा के पहले जरूरी कार्यों पर चर्चा हुई. तय हुआ है कि दुर्गा पूजा के पहले सड़कों की अस्थायी मरम्मत होगी. मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में आयोजित बैठक में मेयर के अलावा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, मानस दास, इंद्राणी मिश्र, कमिश्नर राजू मिश्रा, ऑफिस सुपरिटेंडेंट बिरेन अधिकारी सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे. इस दौरान कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई. एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए निगम की तरफ से कई जरूरी फैसले लिये गये. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए सड़कों को खोदा गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही उन सड़कों की मरम्मत की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी रह-रहकर बारिश हो रही है.

इसलिए अभी पक्के तौर पर सड़कों की मरम्मत करना संभव नहीं है. इसलिए अभी सड़कों को फौरी तौर पर ठीक किया जायेगा. इसके बाद सर्दी के मौसम में इन सड़कों की स्थायी मरम्मत होगी. उन्होंने कहा कि हटन रोड में रास्ते की मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये का टेंडर हुआ है. वहीं एसबी गराई रोड के लिए भी डेढ़ करोड़ रुपये का टेंडर हुआ है. उन्होंने कहा कि अंडर ग्राउंड केबलिंग के लिए पानी की पाइप लाइन को भी कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ था. सड़कों की स्थायी मरम्मत से पहले उन पाइपलाइनों की मरम्मत भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version