22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम के फर्जी चेक से निकाले 40 लाख रुपये

आसनसोल नगर निगम (एएमसी) के बैंक खाते से 40 लाख रुपये की फर्जी निकासी से सभी के होश उड़ गये है. ये 40 लाख रुपये एएमसी के एक चेक के माध्यम से पीएनबी बैंक जबलपुर (मध्यप्रदेश) से निकासी हुई है.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम (एएमसी) के बैंक खाते से 40 लाख रुपये की फर्जी निकासी से सभी के होश उड़ गये है. ये 40 लाख रुपये एएमसी के एक चेक के माध्यम से पीएनबी बैंक जबलपुर (मध्यप्रदेश) से निकासी हुई है. मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि 28 अक्तूबर को यह निकासी हुई है.

इसकी जानकारी निगम को तब मिली जब अपराधियों ने एएमसी के अन्य खाते से 80 लाख रुपये की निकासी के लिए खाते में दिये गये मोबाइल नंबर को बदलने की चिट्ठी दी. इसकी सूचना पीएनबी की ओर से निगम को दी गयी. तब जाकर खुलासा हुआ कि नगर निगम के फर्जी लेटरहेड पर अपराधियों ने यह चिट्ठी दी थी. 40 लाख रुपये की निकासी जिस चेक पर हुई थी, वह चेक कैंसल होकर नगर निगम के पास पड़ा हुआ है. इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की गयी है. फर्जी निकासी की जानकारी मिलने के बाद बैंक ने उस अकाउंट को फ्रीज किया है जिसमें राशि भेजी गयी थी. 12 लाख रुपये उस खाते में थे, जो फ्रीज हो गये हैं. इस मामले को लेकर भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने मिली भगत का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि साइबर अपराधी व्यक्तिगत लोगों को निशाना बनाने के साथ-साथ अब सरकारी प्रतिष्ठानों को भी भी अपना निशाना बनाने लगे हैं. आसनसोल नगर निगम के खाते से फर्जी चेक और अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके जिस तरह 40 लाख रुपये की निकासी हुई है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. भाजपा नेता श्री मुखर्जी के अनुसार इससे पहले भी नगर निगम के 87 लाख रुपये का गबन हुआ है. जिसे लेकर कुल्टी थाने में शिकायत दर्ज हुई है, जिसपर सिर्फ जीडी हुई, प्राथमिकी नहीं हुई है. जनता के पैसे का मिलीभगत से दुरुपयोग होने का उन्होंने आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें