बिजली विभाग के साथ मेयर की बैठक

दुर्गा पूजा नजदीक है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:57 AM

आसनसोल. नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय ने अपने चेंबर में पश्चिम बंगाल राज्य बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उल्लेखनीय है कि अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए बिजली विभाग द्वारा आसनसोल के कई इलाकों में सड़कों की खुदाई की गयी है लेकिन अभी तक उन सड़कों की मरम्मत नहीं हो पायी है. दुर्गा पूजा नजदीक है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी मुद्दे पर मेयर विधान उपाध्याय ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में करते हुए मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए आसनसोल के कई इलाकों में सड़कों के खुदाई की गयी है. हटन रोड, एसबी गोराई रोड, नूरुद्दीन रोड, धधका रोड सहित सभी रास्तों के मरम्मत की जायेगीत. इसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि एसबी गोराई रोड और हटन रोड पर काम भी शुरू होने वाला है. इसी मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई और उनसे जानने की कोशिश की गयी कि बिजली विभाग द्वारा किन इलाकों के किन रास्तों पर अभी भी काम किया जा रहा है क्योंकि जहां पर बिजली विभाग द्वारा काम किया जा रहा है वहां सड़कों की मरम्मत संभव नहीं है. इसीलिए उनसे वह सूची ले ली गयी और आने वाले समय में रास्तों को समतल कर दिया जायेगा जिससे कि त्योहारों के मौसम में लोगों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद इन सड़कों की स्थायी तौर पर ढलाई करके पिच डालकर मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version