14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांकसा में डायरिया से 14 और बीमार

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के मलानदिघी ग्राम पंचायत के कुलड़िहा ग्राम में डायरिया के कारण दो महिलाओं की मौत के बाद अब डायरिया से पीड़ितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 14 पहुंच गयी है. पीड़ितों में चार को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के मलानदिघी ग्राम पंचायत के कुलड़िहा ग्राम में डायरिया के कारण दो महिलाओं की मौत के बाद अब डायरिया से पीड़ितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 14 पहुंच गयी है. पीड़ितों में चार को गंभीर हालत में दुर्गापुर महकमा अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाकी ग्रामीणों का इलाज ब्लॉक अस्पताल और गांव में ही किया जा रहा है. बुधवार को घटना के मीडिया में आने के बाद पश्चिम बर्दवान जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शेख मोहम्मद युनुस के साथ ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सकों की टीम ने गांव में पहुंच कर मुआयना किया.

शेख मोहम्मद युनुस ने मीडिया को बताया कि डायरिया के कारण दो की मौत की पुष्टि हुई है. अभी गांव में कुल 14 लोग इससे पीड़ित हैं. पीड़ितों का दुर्गापुर महकमा अस्पताल और निजी अस्पताल के साथ साथ ब्लॉक अस्पताल तथा गांव में इलाज किया जा रहा है. मेडिकल टीम गांव में पहुंच कर काम कर रही है. गांव में मौजूद तालाब में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्प्रे किया जा रहा है. ग्रामीणों को तालाब और ट्यूबवेल का पानी पीने से मना किया गया है. टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए ब्लॉक प्रशासन द्वारा की जा रही है. उसके साथ ही ट्यूबवेल के पानी को भी जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही आदिवासी पाड़ा के सभी ट्यूबवेल को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है. तालाब में भी नहाने की मनाही की गयी है. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि ट्यूबवेल को सील कर दिए जाने के बाद से समय पर उपयुक्त पानी नहीं मिल पा रहा है. वहीं तालाब में भी जाने की मनाही कर दी गई है.

इससे उन्हें समस्या हो रही है. मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 17 अक्तूबर से गांव में डायरिया का प्रकोप देखा गया है. दो लोगों की मौत भी हुई है. अभी तक 14 लोग पीड़ित हुए हैं. दो दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें बागानपाड़ा के बासुदेव सोरेन तथा माछपाड़ा के सोमी हांसदा शामिल हैं. फिलहाल दोनों स्टेबल हैं. पानी की समस्या को लेकर दुर्गापुर एसडीओ को कहा गया है. गांव में स्प्रे भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम के साथ ही रात में भी मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि डायरिया के कारण 24 घंटे में गांव की दो महिलाओं उर्मिला मुर्मू (35) और लक्ष्मी हांसदा (40) मौत हो गयी थी. वहीं पीड़ितों में भूखी हांसदा नामक महिला की हालत भी गंभीर है. उन्हें भी विधाननगर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें