पंचायत चुनाव : कौन है मीनाक्षी मुखर्जी, जिसका भाषण सोशल मीडिया पर हो जाता है वायरल
डीवाईएफआई पश्चिम बंगाल की सचिव मीनाक्षी मुखर्जी की मेदिनीपुर जिला में उनके दिए गये भाषण को संपादित कर 8 मिनट का एक वीडियो एक पोर्टल ने छ: दिन पहले पोस्ट किया था. उसे अब तक करीब 95 लाख बार देखा जा चुका है.
बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव का प्रचार अब समाप्ती की ओर है. इस बार के पंचायत चुनाव प्रचार का आरंभ डीवाईएफआई पश्चिम बंगाल की सचिव मीनाक्षी मुखर्जी के मुर्शिदाबाद और मालदा जिले से किया. तब तक तृणमूल कांग्रेस और भाजपा मैदान में नहीं उतरी थी. वामपंथी दलों में पार्टी के सर्वोच्च नेतृत्व से प्रचार की शुरुआत करने की परंपरा रही है. मीनाक्षी मुखर्जी सी पी आई एम पश्चिम बंगाल राज्य कमेटी की सदस्य हैं.
डी वाई एफ आई पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष बनने के बाद पहला चुनाव
2018 में डी वाई एफ आई पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला चुनाव है जिसमें मीनाक्षी मुखर्जी पार्टी के पोलिटब्यूरो सदस्य पश्चिम बंगाल के सचिव मोहम्मद सलीम के साथ सबसे ज्यादा जनसभाओं में भाषण दे रही हैं. मुर्शिदाबाद, मालदा, पश्चिम और पूर्व मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान के बाद कल नदिया में मीनाक्षी मुखर्जी ने दिन और रात लगातार प्रचार किया है. एक दिन में तीन -चार विशाल जनसभाओं में जिस तरह जन सैलाब उमड़ रहा है,वह राज्य में मीनाक्षी मुखर्जी की लगातार बढ़ती हुयी लोकप्रियता का प्रमाण है.
Also Read: ‘BJP और TMC में नहीं है कोई फर्क, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू’- नंदीग्राम से CPIM कैंडिडेट मीनाक्षी मुखर्जी का बड़ा बयान
मीनाक्षी मुखर्जी के भाषण की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है
बांग्ला के साथ हिंदी में भाषण देनेवाली पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी की मीनाक्षी मुखर्जी के भाषण की लोकप्रियता इस बात से लगायी जा सकती है कि विरोधी दलों के समर्थक भी जनसभा में उनका भाषण सुनने जाते हैं. सोशल मीडिया में मीनाक्षी मुखर्जी बंगाल की राजनीति की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली नेता बन चुकी हैं.सहज,सरल, मुहावरों के साथ गांव की बोलचाल की भाषा में भाषण देनेवाली मीनाक्षी मुखर्जी का भाषण गांव के साथ शहर के लोगों को आकर्षित करता है.मेदिनीपुर जिला में उनके दिए गये भाषण को संपादित कर 8 मिनट का एक वीडियो मेदिनीपुर टी वी नामक एक पोर्टल ने छ: दिन पहले पोस्ट किया था. उसे अब तक करीब 95 लाख बार देखा जा चुका है.
Also Read: पंचायत चुनाव : मीनाक्षी मुखर्जी बोलीं बंगाल में रोजगार के नाम पर बम बनाने का घर घर चल रहा कारखाना
सोशल मीडिया पर मीनाक्षी मुखर्जी की बढ़ी लोकप्रियता
उसी भाषण के 8 मिनट के वीडियो को एक दिन पहले आर आर डिजिटल टी वी ने पोस्ट किया है.उसे अब तक करीब अठारह लाख बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर मीनाक्षी मुखर्जी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक साल पहले जब आनिश खान की हत्या के प्रतिवाद में न्याय की मांग करते हुए जुलूस का नेतृत्व करते हुए मीनाक्षी मुखर्जी को हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बैंडेज लगे पाँव के साथ महिला जज के चैंबर में जाने और निकलने के 30 सेकेंड के बिना किसी आवाज के वीडियो को तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था.
Also Read: वोट लूटने आने वालों के खिलाफ खुद खड़े होकर करें मुकाबला : मीनाक्षी मुखर्जी