पांडवेश्वर : गाड़ियों से जुड़े अपराध रोकने को पुलिस की पहल

कार व गाड़ियों से जुड़ी आपराधिक घटनाओं की जांच में सहूलियत के लिए बुधवार को पांडवेश्वर थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ इलाके के गैरेज मालिकों व मेकैनिकों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:30 PM
an image

पांडवेश्वर.

कार व गाड़ियों से जुड़ी आपराधिक घटनाओं की जांच में सहूलियत के लिए बुधवार को पांडवेश्वर थाने में पुलिस अधिकारियों के साथ इलाके के गैरेज मालिकों व मेकैनिकों के साथ बैठक हुई. बुधवार को सुबह 10:00 बजे पांडवेश्वर थाने में बैठक हुई. इसमें उक्त थाना क्षेत्र के विभिन्न गैराज मालिक व मिस्त्री मौजूद रहे, हाल में असामाजिक गतिविधियां, कारों व उनके कलपुर्जों की चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं. क्षेत्र में बाहरी मुजरिमों का भी कार व अन्य गाड़ियों से आना-जाना लगा रहता है, थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ने कहा कि बैठक में असामाजिक गतिविधियों को रोकने में गैराज मालिकों व मेकैनिकों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी. कहा गया कि यदि कोई अजनबी, कार सर्विसिंग या उसकी खरीद-बिक्री के लिए आता है, तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version