ऊपरधौड़ा इलाके में धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि, ग्रामीणों में उत्साह

26 फरवरी को ऊपरधौड़ा इलाके में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनायी जायेगी. इसकी तैयारी के लिए एबी पिट ग्राम के लोगों में गजब का उत्साह है. महाशिवरात्रि पर ऊपरधौड़ा स्थित शिव मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जायेगा. साथ ही पूजा-पाठ, यज्ञ-हवन एवं भंडारा होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:45 PM

जामुड़िया.

26 फरवरी को ऊपरधौड़ा इलाके में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनायी जायेगी. इसकी तैयारी के लिए एबी पिट ग्राम के लोगों में गजब का उत्साह है. महाशिवरात्रि पर ऊपरधौड़ा स्थित शिव मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जायेगा. साथ ही पूजा-पाठ, यज्ञ-हवन एवं भंडारा होगा. यह फैसला सोमवार को एबी पिट के धर्मभीरु सज्जनों की बैठक में लिया गया. इस बैठक में कई लोग शामिल हुए. ग्रामीणों ने 301 रुपये का चंदा जुटा लिया है. तय हुआ कि महाशिवरात्रि से पहले मंदिर का रंग-रोगन किया जायेगा. फिर फूलों से उसे सजाया जायेगा. महाशिवरात्रि के दौरान 24 घंटे का यज्ञ भी होगा. इसमें ग्रामीण पूरे भक्तिभाव से भाग लेंगे. शिव महोत्सव के अंतिम दिन भक्तगण अबीर-गुलाल खेलेंगे. फिर खिचड़ी भोग का प्रसाद भक्तों में परोसा जायेगा. खिचड़ी भोग के लिए इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सोमवार की बैठक में इलाके के पुजारी मनमोद मिश्रा, उमेश यादव, भरत पासवान, शंकर यादव, बिशुनदेव राम, प्रकाश यादव, अमर मंडल, राजन नोनिया, रामानंद राम, जीतेंद्र नोनिया, सागर पासवान, इंद्रदेव नोनिया, दीपक नोनिया के अलावा एबी पिट ग्राम के लोग उपस्थित थे. महाशिवरात्रि को लेकर अभी से ग्रामीणों का उत्साह दर्शनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version