जल समस्या व सड़कों की मरम्मत के मुद्दे पर बैठक

दुर्गा पूजा के पहले समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 1:30 AM

आसनसोल. नगर निगम में बुधवार को मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में आयोजित अहम बैठक में निगम के क्षेत्र में जल समस्या और सड़कों की मरम्मत के मुद्दे पर बातचीत हुई. बैठक में मेयर विधान उपाध्याय के अलावा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर वसीम उल हक, कमिश्नर राजू मिश्रा के अलावा एमएमआइसी इंद्राणी मिश्र, मानस दास सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. यहां नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने और दुर्गा पूजा से पहले सड़कों की मरम्मत को लेकर विचार विमर्श हुआ. इसके अलावा टैक्स में दी जाने वाली छूट की समय सीमा को बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया. हालांकि वह यह नहीं बता सके कि यह छूट कितने दिनों तक बढ़ाई जायेगी. यह फैसला बोर्ड मीटिंग में लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सिर्फ कुल्टी में ही पैसे भुगतान के बाद भी अभी भी लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं मिला है. बाकी सभी जगहों पर यह मिल चुका है. वहीं आसनसोल नगर निगम और पीएचइ विभाग की भी एक बैठक हुई. निगम की तरफ से पाइप लाइन को लेकर कुछ सवाल किये गये. मेयर ने बताया कि पीएचइ द्वारा 31 नंबर वार्ड से एक पाइप लाइन ले जायी जा रही है जिससे कि डामरा में पीएचइ पानी की आपूर्ति कर सके. वहां पीएचई का एक ओवर हेड रिजर्वॉयर था लेकिन पाइप लाइन में कुछ गड़बड़ी के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. नयी पाइप लाइन से उस इलाके के साथ ही चेलोद आदि गांवों में भी पानी की आपूर्ति हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version