आलू व्यवसायियों के हड़ताल पर जाने से बाजार प्रभावित
प्रगतिशील आलू व्यवसाय समिति के हड़ताल पर चले जाने से बांकुड़ा के कोल्ड स्टोरेज सुनसान नजर आ रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज शेड से आलू नहीं निकलने के चलते बाजार में आलू की आपूर्ति सोमवार से बंद हो गयी है.
बांकुड़ा.
प्रगतिशील आलू व्यवसाय समिति के हड़ताल पर चले जाने से बांकुड़ा के कोल्ड स्टोरेज सुनसान नजर आ रहे हैं. कोल्ड स्टोरेज शेड से आलू नहीं निकलने के चलते बाजार में आलू की आपूर्ति सोमवार से बंद हो गयी है. नतीजतन, आलू की कीमत बढ़ सकती है. बाहरी राज्यों में आलू की आपूर्ति रोकने के विरोध में आलू व्यापारी संघ ने हड़ताल का आह्वान किया है. आलू ट्रेडर्स एसोसिएशन और कोल्ड स्टोरेज अथॉरिटी की मंगलवार को राज्य सरकार के साथ बैठक है. वहीं आलू व्यवसायी संघ हड़ताल जारी रखते हुए बैठक में भाग लेगा. संघ की ओर से शनिवार आधी रात से पूरे राज्य में हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस बारे में कोल्ड स्टोरेज के तरफ से सोमेन गड़ाई व जगबंधु पात्र का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा बाहरी राज्यों में आलू की आपूर्ति पर रोक लगाने के चलते ही अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया है. स्टोरेज से आलू निकालना बंद कर दिया गया है. जिसका असर बाजार पर पड़ सकता है. मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है