Loading election data...

आवास योजना में कथित धांधली के खिलाफ माकपा ने निकाली रैली

माकपा की रामपुरहाट ब्लॉक-01 कमेटी की ओर से जिले में आवास योजना को लेकर कथित धांधली के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में माकपा नेता व कैडर शामिल हुए. शिकायत है कि जिले में आवास योजना के तहत आवेदन के बावजूद सैकड़ों लोगों के नाम जारी हुई सूची में नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:27 PM

बीरभूम.

माकपा की रामपुरहाट ब्लॉक-01 कमेटी की ओर से जिले में आवास योजना को लेकर कथित धांधली के खिलाफ विरोध रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में माकपा नेता व कैडर शामिल हुए. शिकायत है कि जिले में आवास योजना के तहत आवेदन के बावजूद सैकड़ों लोगों के नाम जारी हुई सूची में नहीं है. हाल में जारी हुई लाभार्थियों की सूची में ऐसे कई लोगों के नाम हैं, जिनके अपने पक्के मकान, गाड़ी व अन्य अचल संपत्ति है. फिर भी इन लोगों को उक्त योजना के अधीन आवास चाहिए. जबकि उक्त योजना के तहत असल हकदार व पात्रों के नाम लाभार्थियों की तालिका में नहीं है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. इसे लेकर माकपा के गण संगठन ने सड़क पर उतर कर प्रतिवाद जताया. आरोप है कि उक्त योजना के लाभार्थियों की सूची में गड़बड़ी की गयी है और इसके पीछे स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता हैं. मांग की गयी कि उक्त योजना के अधीन समुचित सर्वेक्षण के बाद हकदार लोगों के नाम के साथ लाभार्थियों की नयी सूची जारी की जाये. माकपा की विरोध रैली में उसके खेत मजदूर व कृषक संगठन के सदस्य भी शामिल हुए. माकपा की रामपुरहाट-01 ब्लॉक कमेटी के आह्वान पर बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया. उसके बाद अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन बीडीओ को दिया गया. मौके पर माकपा नेता संजीव बर्मन, संजीव मल्लिक, नजमुल हुदा, अब्दुल आलिम व निताई लेट आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version