रानीगंज की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की मांग पर रानीगंज सिटीजंस फोरम का प्रदर्शन
रानीगंज की बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रानीगंज सिटीजंस फोरम की ओर से गुरुवार को रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया.
रानीगंज. रानीगंज की बदहाल सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रानीगंज सिटीजंस फोरम की ओर से गुरुवार को रानीगंज बोरो कार्यालय के सामने सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर रानीगंज सिटीजंस फोरम सहित शहर की अन्य संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने रानीगंज में दुर्गा पूजा से पहले सड़कों की मरम्मत की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया. धरना प्रदर्शन के दौरान रानीगंज सिटीजंस फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष गौतम घटक ने कहा कि आज की तारीख में रानीगंज में सड़कों की जिस तरह से दुर्दशा हुई है, उससे दुर्गा पूजा से पहले और दुर्गा पूजा के दौरान व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ेगा. लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. इसका सीधा असर व्यापार पर पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा के मार्फत आसनसोल नगर निगम के मेयर से अनुरोध किया कि रास्तों की मरम्मत की जाये. इस बारे में रानीगंज सिटीजंस फोरम के सदस्य और रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि रानीगंज सिटीजंस फोरम की तरफ से विभिन्न मांगे बोरो चेयरमैन के सामने रखी गयीं. लेकिन उनमें सबसे प्रमुख मांग रानीगंज के सड़कों की मरम्मत है. उन्होंने कहा कि रानीगंज में सड़कों की जो हालत है उस पर गाड़ी चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. फिलहाल फोरम की तरफ से आपातकालीन स्थिति में सड़कों की मरम्मत की मांग रखी गयी है.
मिला आश्वासन
महासचिव प्रदीप नंदी ने कहा कि बोरो चेयरमैन ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बारिश हो रही है इसलिए अभी रास्तों की स्थायी मरम्मत संभव नहीं है, फिलहाल सड़कों को चलने फिरने लायक बनाया जायेगा. इसके लिए पत्थर और राख भरकर ड्रेसिंग कर दी जायेगी. दुर्गा पूजा के बाद सड़कों की स्थायी मरम्मत होगी. इसके अलावा रानीगंज में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने, जाम की समस्या से निजात दिलाने सहित अन्य समस्याओं के प्रति बोरो चेयरमैन का ध्यान आकृष्ट किया गया. बोरो चेयरमैन ने जाम की समस्या को लेकर कहा कि इस मामले में रानीगंज के व्यापारी वर्ग को भी जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज फोरम की तरफ से जो लोग आये थे उनमें ज्यादातर व्यापारी हैं.
उन्होंने फोरम के सदस्यों को कहा कि अधिकतर व्यापारी नगर निगम द्वारा दिये गये समय के अनुसार अपने दुकान से लोडिंग अनलोडिंग नहीं करते. जिस वजह से जाम की समस्या होती है. इसके अलावा कई व्यापारी अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ के किनारे दुकानदारों को बैठा देते हैं और उनसे पैसे लेते हैं. इससे भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि उन्होंने रानीगंज सिटीजंस फोरम के प्रतिनिधि मंडल को ऐसा करने से परहेज करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय और रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी रानीगंज के विकास के लिए काफी काम कर रहे हैं, लेकिन रानीगंज के नागरिक होने के नाते लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी है जिन्हें निभाने की आवश्यकता है. मौके पर यहां रानीगंज सिटीजंस फोरम के सलाहकार दिनेश चंद्र गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद खेतान, विद्युत पांडेय, मलय रॉय, रानीगंज गुरुद्वारा कमेटी के हरजीत सिंह बग्गा, बलजीत सिंह, इंदर सिंह, माधो सिंह, डॉ एस माझी, डॉ अरूपानंदद पॉल सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है