कॉलेज छात्रा के साथ बदसलूकी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
इसे लेकर बुधवार को आदिवासी संगठन दिशम आदिवासी गांवता और ‘फाइट फॉर मदर टंग’ के प्रतिनिधियों ने कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.
रानीगंज. बीते दिन रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में एक प्रथम वर्ष की छात्रा से एडमिशन के नाम पर पैसे लेने और उसके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था. यह आरोप इस कॉलेज के एक पूर्व छात्र पर लगा था. छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे लेकर बुधवार को आदिवासी संगठन दिशम आदिवासी गांवता और ‘फाइट फॉर मदर टंग’ के प्रतिनिधियों ने कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. इस बारे में ‘फाइट फॉर मदर टंग’ के सचिव सुकु हांसदा ने बताया कि उन्होंने कॉलेज की इस घटना को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात की और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो यह सुनिश्चित करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि बिना परिचय पत्र के कोई छात्र कॉलेज में कैसे घुस सकता है? उन्होंने प्रिंसिपल से यह सवाल भी पूछा. प्रिंसिपल ने उन्हें बताया कि फिलहाल यह मामला पुलिस प्रशासन के पास है. इसलिए वह इस पर कुछ नहीं कर सकते. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल से जब उनकी बात हुई तो प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में कोई छात्र संगठन नहीं है. इस पर गहन जांच होनी चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए, वरना दिशम आदिवासी गांवता और फाइट फॉर मदर टंग आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है