विद्यालय में अतिरिक्त फीस लेने का आरोप, पूर्व छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार हिंदी हाइस्कूल (एचएस) में गुरुवार को विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान शिक्षक जयंत कुमार पांडा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से गत वर्ष 11वीं में भर्ती प्रकिया के दौरान जो विद्यार्थियों से अतिरिक्त फीस लेने की बात कहते हुए कहा गया कि उस अतिरिक्त फीस के आय व्यय का अभी तक हिसाब नहीं दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:46 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार हिंदी हाइस्कूल (एचएस) में गुरुवार को विद्यालय के पूर्व छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान शिक्षक जयंत कुमार पांडा को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से गत वर्ष 11वीं में भर्ती प्रकिया के दौरान जो विद्यार्थियों से अतिरिक्त फीस लेने की बात कहते हुए कहा गया कि उस अतिरिक्त फीस के आय व्यय का अभी तक हिसाब नहीं दिया गया. विद्यालय के पूर्व छात्रों ने प्रधान शिक्षक से आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करने की मांग की. इस दौरान प्रधान शिक्षक से मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि शुक्रवार से कक्षा छह से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कक्षा छह से नौ तक भर्ती प्रक्रिया के लिए विद्यालय की ओर से 240 रुपये सरकारी फीस लिया जायेगा. बाकी के आठ सौ रुपये अतिरिक्त फीस के तौर पर लिया जाएगा. यह फीस स्कूल प्रबंधन कमेटी लेगी. प्रधान शिक्षक ने कहा कि विद्यालय में पूर्व छात्रों द्वारा जो ज्ञापन दिया गया उसे स्कूल प्रबंधन के पास भेज दिया जायेगा. मैनेजमेंट में जो लोग हैं वे इसपर विचार करेंगे. चूंकि स्कूल चलाने के लिए मैनजमेंट में हिंदी भाषी समाज के लोग हैं. वे देख रेख करते है. इधर स्कूल के ही कई छात्र छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि कक्षा ग्यारह में शिक्षक नहीं थे. अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन ने रखा था. इसके लिए ग्यारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं से अतिरिक्त फीस ली गयी थी. यह समझ में आता है. लेकिन कक्षा छह से नौ तक के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं से क्यों अतिरिक्त फीस ली जायेगी? इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक और पैरा शिक्षक मौजूद हैं. मामले को लेकर विद्यालय के पूर्व छात्र तथा बर्दवान सदर भाजपा जिला पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गत वर्ष के ग्यारहवीं कक्षा के आय व्यय को लेकर प्रधान शिक्षक को एक ज्ञापन दिया है. जल्द आय व्यय का हिसाब प्रकाशित करने को कहा है. इसके साथ ही उनके पास शिकायतें आ रही हैं कि इस वर्ष कक्षा छह से नौ तक के छात्र छात्राओं से सरकारी 240 रुपये फीस के बाद अतिरिक्त आठ सौ फीस लेने पर विचार किया गया है. यदि ऐसा होता है और अभिभावक उनसे शिकायत करते हैं तो इसपर वे कदम उठायेंगे. मौके पर भाजपा के पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल, काली चरण साव ,आनंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version