बर्नपुर.
सेल एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के चेयरमैन नरेंद्र कुमार बांच्छोर एवं वाइस चेयरमैन नरेंद्र सिंह ने शनिवार को सेल के चेयरमैन और निदेशक (कार्मिक) से मुलाकात की. इस महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. इन मुद्दों के शीघ्र समाधान की अपेक्षा की जा रही है. इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन (आइओए) अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने बताया कि पीआरपी (परफॉरमेंस रिलेटेड पे) का भुगतान पूजा के पहले करने का प्रस्ताव रखा गया. ताकि कर्मचारियों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके और उनके त्योहारी सीजन की खुशियां दुगनी हो सके. यह कदम कर्मचारियों की मेहनत और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए भी जरूरी है. 11 महीने के पर्क्स एरियर का भुगतान चरणबद्ध तरीके से अगले महीने से शुरू किया जाये. कर्मचारियों को उनके बकाया एरियर का भुगतान समय पर मिलना चाहिए जो उनके हक का है. कर्मचारियों की उन्नति के लिए नयी प्रमोशन पॉलिसी की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह सुनिश्चित किया जाये कि नयी नीति पारदर्शी, निष्पक्ष और कर्मचारियों के हितों के अनुरूप हो.पूरे संगठन में एक समान हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) नीति लागू की जाए, ताकि सभी कर्मचारियों को समान रूप से लाभान्वित किया जा सके. उनके आवासीय खर्च में समानता सुनिश्चित की जा सके. कई कर्मचारियों के वेतन में विसंगतियों के मामले लंबे समय से लंबित हैं. इन मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाये. ताकि कर्मचारियों को उनके वेतन में न्याय मिल सके और उनका मनोबल बना रहे. श्री सुमन ने कहा कि प्रबंधन इन मुद्दों पर त्वरित और सकारात्मक कार्रवाई करे, ताकि कर्मचारियों का विश्वास और प्रेरणा बरकरार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है