नाले में डूबने से अधेड़ की मौत, शव हुआ बरामद

मेजिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणबांदी गांव के पास बहनेवाले नाले में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी. शुक्रवार से अधेड़ लापता था. शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग(डीआरएफ) के गोताखोरों ने उसके शव को बरामद कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:35 PM
an image

बांकुड़ा.

मेजिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मणबांदी गांव के पास बहनेवाले नाले में डूबने से अधेड़ की मौत हो गयी. शुक्रवार से अधेड़ लापता था. शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग(डीआरएफ) के गोताखोरों ने उसके शव को बरामद कर लिया. मृतक का नाम समर बाउरी (48) और ठिकाना लक्ष्मणबांदी गांव ही है. जिले में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं. नदी की दूसरी ओर खेत हैं. हालांकि नाले पर पुल नहीं है, इसलिए खेतीबारी के काम से लोगों को नाले के आरपार आवाजाही करनी पड़ती है. शुक्रवार को समर बाउरी, उसकी पत्नी व दादी धान के खेत में काम करने गये थे. शाम को खेत का काम खत्म करने के बाद उसकी पत्नी व दादी नाला पार कर गयीं, लेकिन वह पानी में बह कर लापता हो गये. पुलिस को सूचना देने के बाद खोजबीन शुरू हुई. मगर खराब मौसम और रात हो जाने से तलाशी नहीं हो पायी. शनिवार सुबह डीआरएफ की टीम स्पीड बोट के जरिये तलाश को नाले में उतरी. इस क्रम में घाटी में टेढ़ी चट्टान की दरार में फंसा शव बरामद हुआ, शिनाख्त व पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version