दुर्गापुर.
बीते कई वर्षों से राज्य में बड़े उद्योगों के साथ साथ छोटे एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. राज्य में छोटे उद्योगों को विकसित करने के दिशा में 2025 का लक्ष्य रखा गया है. जिससे राज्य में उद्योग का विकास अधिक से अधिक किया जा सके. इससे बेरोजगारी को कम किया जा सकेगा. आसनसोल में 80 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा. विभाग की ओर से आसनसोल का दौरा किया जा चुका है. आसनसोल में निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उद्योग क्षेत्र में निवेशकों के सहयोग के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है. ये जानकारी गुरुवार को लघु कुटीर राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने दुर्गापुर में दी. गुरुवार को राज्य सरकार अनुमोदित एमएसएमइ के तहत सिनर्जी मीट का आयोजन किया गया था. व्यवसायिक सम्मेलन में पूर्व बर्दवान एवं पश्चिम बर्दावन के छोटे बड़े उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के क्षेत्र में निवेश करने की अपील के साथ सरकार द्वारा की जा रही है. उन्हें सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. सम्मेलन में राज्य सचिव राजेश पांडे, पूर्व बर्दावन के डीएम आयशा रानी ए, पश्चिम बर्दवान के डीएम एस पोन्नमबलम, जिला सभापति विश्वनाथ बाउरी, अड्डा चेयरमैन कवि दत्त , दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी, महकमा शासक डॉ सौरभ चटर्जी, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, विधायक आलोक माझी, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी अभिषेक गुप्ता तथा पूर्व बर्दवान एवं पश्चिम बर्दवान के चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई प्रतिनिधि भी मौजूद थे. सम्मेलन का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. राज्य सचिव राजेश पांडे ने बताया कि सिनर्जी के जरिए पश्चिम बंगाल में विकास हो रहा है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2025 तक बंगाल में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिनर्जी मीट को बढ़ावा दे रहीं हैं. उद्योग को बढ़ावा देने में डिजिटल तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है. जिससे ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे काम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बंगाल में निवेश के लिए उद्योगपतियों को आना चाहिए. जिसके पास पांच एकड़ जमीन है वे विभाग के साथ संपर्क कर सकते हैं. विभाग उन्हें उद्योग लगाने में सहयोग करेगा. आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल मैं रोजगार की संख्या बढ़ेगी. सम्मेलन के दौरान मौजूद उद्योगपतियों ने कई सवाल अधिकारियों से किये जिनका जवाब अधिकारियों ने उन्हें दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है