कोलकाता: अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर सामने आये हैं. करीब एक साल बाद सार्वजनिक रूप से सामने आये मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के लिए वोट मांगा है. बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान खुद को ‘कोबरा’ बताने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं अग्निमित्रा पाल के लिए वोट मांगा है.
मिथुन चक्रवर्ती ने की अग्निमित्रा पाल की तारीफ
बंगाल के जाने-माने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा है कि अग्निमित्रा पाल जानी-मानी डिजाइनर हैं. उनका बैकग्राउंड बहुत शानदार है. वह कभी लूटपाट में शामिल नहीं होंगी. अगर वह चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगी, तो वह समाज के विकास में अपना योगदान देंगी.
मिथुन चक्रवर्ती की आसनसोल की जनता से अपील
मिथुन चक्रवर्ती ने जनता से अपील की कि आइए, डरिए मत. घरों से निकलिए और अग्निमित्रा पाल को वोट दीजिए. अग्निमित्रा पाल आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वह तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को सत्तारूढ़ दल ने यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, यह सीट भाजपा की रही है.
Also Read: आसनसोल लोकसभा उप चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा और अग्निमित्रा पाल के बीच होगी कांटे की टक्कर
Actor-BJP leader Mithun Chakraborty appears in public after close to a yr
Says, "She (Agnimitra Paul) is an acclaimed designer & comes from a good background, she won't loot. She wants to work for development. Don't fear,go out & vote
Paul is BJP candidate for Asansol LS bypoll pic.twitter.com/56yd9QRKr7
— ANI (@ANI) April 2, 2022
बाबुल सुप्रियो जीतते थे आसनसोल में
भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लगातार दो बार इस सीट से बंगाल के बॉलीवुड सिंगर बाबुल सुप्रियो जीतते रहे हैं. बंगाल में विधानसभा चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद बाबुल ने सांसदी और भाजपा दोनों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा था कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. बाबुल को टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. अग्निमित्रा पाल ने वर्ष 2021 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण सीट पर तृणमूल कांग्रेस की सायोनी घोष को पराजित किया था.
Also Read: आसनसोल दक्षिण सीट पर स्टार वार – मुकाबला एक्ट्रेस सायोनी बनाम फैशन डिजाइनर अग्निमित्रा पाल
Posted By: Mithilesh Jha