नरसिंह बांध के मंडप का अग्निमित्रा ने किया उद्घाटन

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने मंगलवार को वार्ड 77 के आदि दुर्गापूजा कमेटी नरसिंह बांध दुबेपाड़ा के पूजा मंडप का उद्घाटन किया. उसके बाद विधायक ने कहा कि इस बार दुर्गापूजा का आयोजन सादगी के साथ किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:47 PM

बर्नपुर.

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने मंगलवार को वार्ड 77 के आदि दुर्गापूजा कमेटी नरसिंह बांध दुबेपाड़ा के पूजा मंडप का उद्घाटन किया. उसके बाद विधायक ने कहा कि इस बार दुर्गापूजा का आयोजन सादगी के साथ किया जा रहा है. राज्य की मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि आरजी कर की घटना से बेपरवाह सरकार यहां की जनता से दुर्गोत्सव मनाने की अपील कर रही है. लेकिन बंगाल दिवंगत जूनियर लेडी डॉक्टर के शोक में डूबा है, उत्सव में वापस कैसे लोटेगा. उन्होंने आगे कहा कि दुर्गापूजा बंगाल की पारंपरिक धरोहर है. इसलिए हर जगह पूजा का आयोजन तो हो रहा है. लेकिन गमगीन आंखों को पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की आस है. इसलिए दुर्गापूजा का आयोजन सादे ढंग से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि दुबेपाड़ा में 350 वर्षों से दुर्गोत्सव होता आ रहा है. इसे कभी काशीपुर के राजा राजपुरोहित नरसिंह दुबे ने शुरू किया था. आज भी उनके वंशज पारंपरिक ढंग से यहां दुर्गापूजा का आयोजन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version