भाजपा नेता की जीएम से मुलाकात के बाद बदला निर्णय, कई दुकानें पहले ही हुईं खाली
कुल्टी के विधायक सह भाजपा नेता अजय पोद्दार गुरुवार सुबह अमलादही बाजार इलाके में बुलडोजर चलने के कुछ क्षण पहले चिरेका के महाप्रबंधक हितेंद्र मलहोत्रा से मिलकर उनके साथ बैठक की. फिर प्रबंधन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को छठ पूजा तक स्थगित कर दिया.
आसनसोल.
कुल्टी के विधायक सह भाजपा नेता अजय पोद्दार गुरुवार सुबह अमलादही बाजार इलाके में बुलडोजर चलने के कुछ क्षण पहले चिरेका के महाप्रबंधक हितेंद्र मलहोत्रा से मिलकर उनके साथ बैठक की. फिर प्रबंधन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को छठ पूजा तक स्थगित कर दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह नौ बजे से ही अमलादही बाजार इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती हो गयी थी, आइडब्ल्यू ऑफिस में चार जेसीबी मशीन और छह ट्रैक्टर खड़े थे. सुबह 10 बजे से बाजार इलाके में अवैध निर्माणों को तोड़ने का कार्य शुरू होना था. अचानक प्रशासन ने कार्य को रोक दिया. आदेश आया कि छठ पूजा तक अतिक्रमण अभियान को स्थगित किया गया है. आसनसोल के मेयर व बाराबनी के विधायक ने बुधवार को आकर महाप्रबंधक से मुलाकात की थी और उन्होंने भी पूजा तक इस अभियान को रोकने की अपील की थी. महाप्रबंधक ने उन्हें कहा था कि रेलवे बोर्ड से बात करके ही कुछ कर पायेंगे. गुरुवार की कार्रवाई को स्थगित करने के लिए रात तक भी कोई आदेश जारी नहीं होने से अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों ने रातभर बारिश में भींग करके अपनी दुकानों को खाली करके हटा लिया, ताकि नुकसान कम हो. सुबह भी दुकानें खाली करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी था कि अचानक कार्रवाई स्थगित का आदेश सुनकर सभी ने थोड़ी राहत की सांस ली. गौरतलब है कि चिरेका प्रशासन ने चित्तरंजन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अभियान शुरू किया है और यह अभियान लगातार जारी है. किसी भी नेता की कोई भी पैरवी काम नहीं आ रही है. फतेहपुर में इस अभियान के दौरान तृणमूल के नेता सड़क पर जेसीबी के सामने लेट गये. उनके साथ जो हुआ उसके बाद से इस अभियान में कोई बाधा नहीं आई. राज्य सरकार ने भी सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान छेड़ रखा है, ऐसे में तृणमूल नेता भी ज्यादा दबाव नहीं दे पा रहे हैं. पहले कहीं भी अतिक्रमण अभियान के दौरान तृणमूल के नेता व कार्यकर्ता पुनर्वास की मांग पर अड़ जाते थे. अब स्थिति बिल्कुल उलट है, राज्य सरकार ने भी अतिक्रमणकारियों के लिए कोई पुनर्वास पैकेज नहीं दिया है. नगर निगम और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण खुलकर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कर रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है.दुकानदारों को मिली थोड़ी राहत, छठ पूजा बाद होगी कार्रवाई चिरेका में पहले भी अतिक्रमण अभियान चला है लेकिन इस बार जो चल रहा है उसे लेकर सभी आतंकित हैं. इस बार हर प्रकार के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है चाहे वह घर हो या दुकान. सर्वे करने के बाद सभी को हटने के लिए एक समय दिया जा रहा है, इस बीच नहीं हटने पर एक नोटिस देकर बुलडोजर चला दिया जा रहा है. अभियान में पहली बार चिरेका प्रशासन ने किसी नेता के हस्तक्षेप को स्वीकार कर दुकानदारों को मोहलत दी. विधायक श्री पोद्दार ने कहा कि प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है. पूजा के दौरान हर कोई थोड़ी खुशी मनाना चाहता है. ठीक पूजा से पहले सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे तो सही नहीं होगा. इसलिए प्रबंधन से थोड़ी समय देने की अपील की गयी. प्रबंधन ने उसे मंजूर किया. अब सभी को थोड़ा समय मिल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है