मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया
तुरंत अधिकारियों और कर्मचारियों ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
आरोपी ने स्वीकार किया अपना अपराध
आसनसोल. आरपीएफ मधुपुर, द्वारा मोबाइल चोर को ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक तड़के चार बजे राउंड पीरियड के दौरान एएसआइ,उत्पल मंडल, ,मनमोहन कुमार और जीआरपी अधिकारियों ने देखा कि एक यात्री सर्कुलेटिंग एरिया के पास चोर-चोर चिल्ला रहा था. तुरंत अधिकारियों और कर्मचारियों ने संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर, पकड़े गए व्यक्ति के कब्जे से एक मोबाइल फोन मिला. बिहार के गया के जुठुआदाहा के केबला टोला के रहने वाले फोन के मालिक रवींद्र पंडित ने चोर-चोर का शोर मचाया था.
उन्होंने सत्यापित किया कि वह उनका ही मोबाइल पोन था. पकड़े गये व्यक्ति ने मधुपुर स्टेशन के बुकिंग काउंटर के पास सोते समय उनकी जेब से निकाला था.पकड़े गये व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसकी पहचान तनवीर अंसारी (28) के रूप में हुई है. वह देवघर के मधुपुर के भेड़वा का रहने वाला है. उसे जीआरपीएस मदूपुर को सौंप दिया गया, जहां मोबाइल मालिक से प्राप्त शिकायत के आधार पर, जीआरपीएस मधुपुर में मुकदमा संख्या – 51/2024 के तहत धारा- 303(2), और 317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है