14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्टर इंडिया-ईस्ट बने आनंद, मिस बनीं आइना और तानिया-नूपुर बनीं मिसेज इंडिया-ईस्ट

आसनसोल के निवासी व पेशे से अधिवक्ता आनंद चक्रवर्ती ने जीता मिस्टर इंडिया ईस्ट का खिताब, आसनसोल की ही निवासी व छात्रा आईना कौर बनी मिस इंडिया ईस्ट, मिसेज इंडिया ईस्ट (35 से 50 साल उम्र कैटेगरी) बनी बोकारो की निवासी व पेशे से शिक्षिका नूपुर बनर्जी और मिसेज इंडिया ईस्ट (25 साल से 35 साल उम्र कैटेगरी) की उपाधि मिली आसनसोल की निवासी व पेशे के मेकअप आर्टिस्ट तानिया चटर्जी को.

आसनसोल.

आसनसोल के निवासी व पेशे से अधिवक्ता आनंद चक्रवर्ती ने जीता मिस्टर इंडिया ईस्ट का खिताब, आसनसोल की ही निवासी व छात्रा आईना कौर बनी मिस इंडिया ईस्ट, मिसेज इंडिया ईस्ट (35 से 50 साल उम्र कैटेगरी) बनी बोकारो की निवासी व पेशे से शिक्षिका नूपुर बनर्जी और मिसेज इंडिया ईस्ट (25 साल से 35 साल उम्र कैटेगरी) की उपाधि मिली आसनसोल की निवासी व पेशे के मेकअप आर्टिस्ट तानिया चटर्जी को. मॉडलिंग व इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी क्लाउड-9-एवेंटेन्मेंट संस्था द्वारा शिल्पांचल में पहली बार अयोजिति मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया ईस्ट प्रतियोगिता को लेकर काफी धूम रही. रविवार शाम को आसनसोल के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के फाइनल में प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी हुनर का जलवा बिखेरा. अधिकांश प्रतिभागी पहली बार रैंप शो कर रहे थे.

इसके बावजूद वे पूरी तरह प्रोफेशनल लगे. हर केटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे प्रतियोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट की मॉडलिंग के लिए इस शो में अव्वल रहे प्रतियोगियों का चयन हुआ. जज के रूप में बॉलीवुड के प्रख्यात डिजाइनर व कोलकातानामा डिजाइन ब्रांड के निदेशक शांतुन ठाकुरता, रूबरू मिस्टर इंडिया 2024 के विजेता तन्मय दास, सुपर मॉडल मीता दास, कनकधारा संस्था की अध्यक्ष पूजा उपाध्याय, फिटनेस स्प्री जिम की ओनर प्रियंका पारिख उपस्थित थी. इसके अलावा महिला सुपर मॉडल आर्ची घोष, इंदुमती, प्रकृति, पुरुष सुपर मॉडल तन्मय दास, सौम्य मुखर्जी, राहुल केसरी आदि ने भी विभिन्न कम्पनियों के उत्पाद के साथ रैंप शो किया. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने क्लाउड-9 संस्था की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन से छोटे शहरों के भी प्रतिभावानों को मॉडलिंग की दुनियां में अपना सपना साकार करने का मौका मिला है.

गौरतलब है कि क्लाउड-9-एवेंटेन्मेंट की संस्थापक तीन महिलाएं मोहर राज, पम्पाली खवास और गार्गी चटर्जी ने शिल्पांचल को एक नया आयाम देने की पहल करते हुए मिस्टर, मिस एंड मिसेज इंडिया ईस्ट कांटेस्ट का आयोजन किया. जिसमें पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, बर्दवान, सिलीगुड़ी, मालदह, कोलकाता तथा झारखंड के जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, रांची आदि शहरों के प्रतियोगियों ने आकर हिस्सा लिया. मिस्टर में 20, मिस में 20 और मिसेज में 40 कुल 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया. जिसमें से 40 प्रतियोगियों का चयन फाइनल के लिए हुआ, जो रविवार शाम को हुआ. इस शो का निर्देशन ब्यूटी थेरेपिस्ट सोना ने किया. आयोजक मोहर राज ने कहा कि चारों कैटेगरी में प्रथम तीन रहे प्रतियोगी साल भर क्लाउड-9-एवेंटेन्मेंट के मॉडल रहेंगे. इनका कैलेंडर शूट होगा. दिल्ली की संस्था टाइम कम्युनिकेशन, धनबाद की एक नामी होटल, गोरिल्ला रम ने यहां से मॉडल का भी चयन किया है. आगामी दिनों में यहां के प्रतियोगी उन कंपनियों के अलावा देश के अनेकों संस्था के लिए मॉडलिंग का काम कर पाएंगे. यह एक नई शुरुआत है.

55 वर्ष पार महिलाओं ने भी शो में किया रैंप वॉक

कार्यक्रम में 64 वर्षीय आसनसोल की निवासी व पूर्व शिक्षिका सुरंजना मुखर्जी, आसनसोल की ही निवासी व देश की प्रतिष्ठित कूक 55 वर्षीय जयंती घोष, कुल्टी की निवासी व शॉप ओनर 55 वर्षीय संगीत बर्नवाल ने भी शो में रैंप वॉक किया. चार कैटेगरी के अलावा यह शो हुआ. इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल सुपर मॉडल्स ने कोलकातानामा, मोहन बुटीक और गोरिल्ला रम के लिए रैंप वॉक किया.

आसनसोल, कुल्टी, दुर्गापुर, बोकारो की प्रतियोगियों का रहा जलवा

मिस्टर इंडिया ईस्ट में विजेता आनंद चक्रवर्ती के साथ उपविजेता रहे आसनसोल ने निवासी व पेशे से आईटी इंजीनियर राजकुमार राउत, मिस इंडिया ईस्ट में विजेता आईना कौर के साथ उपविजेता रही कुल्टी की निवासी व कक्षा 11 की छात्रा सुरुचि सिन्हा , मिसेज इंडिया ईस्ट (25-35 कैटेगरी) की विजेता तानिया चटर्जी के साथ उपविजेता रही आसनसोल की निवासी व ब्यूटी पार्लर की संचालक रश्मि खां, मिसेज इंडिया ईस्ट (35-50 कैटेगरी) में विजेता नूपुर बनर्जी के साथ दुर्गापुर की निवासी व पेशे से एलआइसी कर्मचारी स्वाति शर्मा उपविजेता बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें