5 करोड़ में बनेगा मॉड्यूलर लोको पायलट लॉबी ऑफिस

आसनसोल रेल मंडल के लोको पायलट का लॉबी ऑफिस थ्री स्टार होटल के रूप में दिखेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 1:01 AM

आसनसोल रेल मंडल में नये पांच लॉबी ऑफिस बनेंगे

राम कुमार, आसनसोल

आसनसोल रेल मंडल के रेल कार्मिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे सदा प्रयासरत है. पूर्व में महिला और पुरुष ट्रेन चालकों के लिए एक लॉबी ऑफिस बनाया गया था. वह लॉबी ऑफिस काफी पुराना हो चुका है और जर्जर स्थिति में पहुंच गया था. इससे चालकों को काफी समस्या होती थी. इसे देखते हुए आसनसोल रेल मंडल के प्रबंधक की पहल पर आसनसोल और अंडाल के लॉबी ऑफिस के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा और उसे 3 स्टार होटल की तर्ज पर बनाया जा रहा है. जल्द ही इसे बनाया जायेगा. इसके अलावा 40 करोड़ रुपये की लागत से आसनसोल मंडल के पांच स्थानों पर नये सिरे से ट्रेन चालकों के लिए लॉबी ऑफिस बनाया जा रहा है, उनमें मधुपुर, देवघर, दुमका, पानागढ़ और सीतारामपुर शामिल हैं. सभी लॉबी ऑफिस एयर कंडीशंड रहेंगे. महिला चालकों के लिए अलग और पुरुष चालकों के लिए अलग लॉबी ऑफिस होंगे. ऑफिस के कमरे में अटैच्ड बाथरूम बनाया जायेगा. पूरी लॉबी मार्बल और राजस्थानी टाइल्स से सुसज्जित होगी. सभी रूम में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलइडी लाइट व फर्नीचर की भी व्यवस्था होगी. सोने के लिए आरामदायक गद्दे, आदि होंगे. महिला एवं पुरुष चालक के लिए अलग-अलग मॉड्यूलर स्टाइल के किचन भी होंगे. भोजन के लिए एक बड़े से डाइनिंग हॉल की भी व्यवस्था रखी गयी है. आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल लगातार रेल कर्मियों के लिए हर समस्या के समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर है. लोको चालकों व रनिंग स्टाफ को कुछ दिनों से समस्या थी कि उनके लॉबी ऑफिस की स्थिति काफी जर्जर है. मंडल रेल प्रबंधक ने यह समस्या सुनते ही पांच जगहों पर नये लॉबी ऑफिस के निर्माण कराने का फैसला किया. अंडाल और आसनसोल को रिनोवेट करके आधुनिक लॉबी ऑफिस बनाया जा रहा है. जिससे रनिंग स्टाफ के तमाम कार्मिकों को हर चीज की सुविधा इस लॉबी ऑफिस में मिलेगी. लॉबी ऑफिस 3 स्टार होटल जैसा दिखेगा. जल्द इसे बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version