माकपा के जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मोहम्मद सलीम ने की बैठक
माकपा का 26वां जिला सम्मेलन अगले वर्ष 27 और 28 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन की तैयारी के लिए माकपा महासचिव मोहम्मद सलीम ने रानीगंज के बर्न्स यूनियन कार्यालय का दौरा किया और स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा की.
रानीगंज.
माकपा का 26वां जिला सम्मेलन अगले वर्ष 27 और 28 जनवरी को आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन की तैयारी के लिए माकपा महासचिव मोहम्मद सलीम ने रानीगंज के बर्न्स यूनियन कार्यालय का दौरा किया और स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा की. श्री सलीम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टीएमसी के शासनकाल में बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है उन्होंने दुर्गापुर में महिला सहकारिता चुनाव में नामांकन को लेकर हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर 2012 से अब तक चुनाव नहीं हुआ है. लेकिन अब जब चुनाव हो रहा है तो टीएमसी के अलावा किसी और को नामांकन करने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए पुलिस, टीएमसी कार्यकर्ता और टीएमसी समर्थित गुंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केवल यह सहकारिता चुनाव नहीं टीएमसी के शासनकाल में बंगाल में ऐसे कई स्कूल हैं जहां पर मैनेजमेंट कमेटी नहीं है .कई स्कूलों में हेड मास्टर नहीं हैं. कई विश्वविद्यालय हैं जिनमें वाइस चांसलर नहीं हैं ,लेकिन टीएमसी समर्थित कुछ गुंडो को सामने रखकर काम किया जा रहा है. अगर इसी तरह से चलता रहा तो बंगाल में लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा हो जायेगा और यह कहीं ना कहीं टीएमसी के लिए भी खतरनाक होगा क्योंकि अब लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं. वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में श्री सलीम ने कहा किएक नियम बनाएं और वक्फ ट्राइब्यूनल बनाएं. लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार इसे खत्म करना चाहती है और वक्फ संपत्ति को हड़पना चाहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है