पुरुलिया में और तीन छात्राओं को नहीं मिले टैब के रुपये, चले गये तमलुक
राज्य सरकार की तरुणेर स्वप्न स्कीम के तहत विद्यार्थियों को टैब के मद में दी जा रही राशि को लेकर भी शिकायतें मिल रही हैं. जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बाद जंगलमहल के भी एक स्कूल के तीन विद्यार्थियों के टैब के रुपये किसी और जिले में चले गये हैं.
पुरुलिया.
राज्य सरकार की तरुणेर स्वप्न स्कीम के तहत विद्यार्थियों को टैब के मद में दी जा रही राशि को लेकर भी शिकायतें मिल रही हैं. जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के बाद जंगलमहल के भी एक स्कूल के तीन विद्यार्थियों के टैब के रुपये किसी और जिले में चले गये हैं. ताजा घटना जिले के जंगलमहल के बांदवान थाना क्षेत्र के बांदवान ऋषि निवारण चंद्र विद्यापीठ उच्चतर विद्यालय में हुई है. स्कूल की प्रधान शिक्षक काकुली आचार्य के अनुसार उनके स्कूल की छात्रा सोनाली बास्के ने शिकायत की है कि उसके बैंक खाते में टैब के लिए देय राशि आयी ही नहीं है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक छानबीन में देखा गया कि सोनाली के साथ दो और छात्राओं के टैब के मद के रुपये उनके बैंक खातों में नहीं आये हैं. इन तीनों छात्राओं के टैब के रुपये पश्चिम मेदिनीपुर के तमलुक के अन्य बैंक खातों में चले गये हैं. इसकी खबर मिलते ही स्कूल की ओर से मामले की जांच की जा रही है. संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ छात्रों के खाते से जुड़े बैंक के ब्रांच मैनेजर से शिकायत की गयी है. साथ ही थाने की पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया है. उक्त स्कूल की ओर से पुरुलिया साइबर क्राइम थाने में भी शिकायत की गयी है. इसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. उक्त विद्यालय की प्रधान शिक्षक काकुली आचार्य ने बताया कि मामले में कहां गड़बड़ी हुई है, इसे सभी संबद्ध स्तरों पर देखा जा रहा है. उम्मीद है कि जांच के बाद जल्द ही विद्यार्थियों के टैब के मद की राशि उनके बैंक खातों में आ जायेगी.मालूम रहे कि इससे पहले जिला के बलरामपुर थाना क्षेत्र के दड़दा खेलू हेम्ब्रम उच्च विद्यालय में टैब का राशि में घोटाले की शिकायत मिली है. इस स्कूल की प्रधान शिक्षक इतु मंडल ने बताया कि उनके स्कूल के 11 छात्रों के खातों में टैब के रुपये नहीं आये हैं. इसकी सूचना संबद्ध विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. बाद में पता चला है कि उक्त स्कूल के विद्यार्थियों के टैब के रुपये कोलकाता के डलहौसी इलाके के बैंक में चले गये हैं. इस बाबत स्कूल की ओर से बलरामपुर थाने में शिकायत की गयी है. इसे पुरुलिया साइबर क्राइम थाने से साझा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है