अस्पताल में प्रसूता की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा प्रदर्शन
शाम को सीजेरियन ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ लेकिन कुछ देर बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
नवजात की छह महीने तक देखभाल करेगा अस्पताल रानीगंज. रानीगंज में एक प्रसूता की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेता ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. शनिवार को अंडाल के गोपालमाठ इलाके की रहने वाली 32 साल की मामनी बाउरी को प्रसव पीड़ा होने पर रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में डॉक्टर बिजन मुखर्जी के अंडर में भर्ती कराया गया था. शाम को सीजेरियन ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ लेकिन कुछ देर बाद ही महिला की तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की नेत्री और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा. उन्होंने नवजात शिशु की देखभाल की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन पर डालने की मांग की. इस घटना के विरोध में लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. घंटों प्रदर्शन के बाद अस्पताल प्रशासन ने शिशु को छह महीने तक रखकर उसकी देखभाल करने और फिर उसे परिवार को सौंपने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है