21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉब गेट पर आइएसपी की पांचों यूनियनों का प्रदर्शन

सेल-आइएसपी के पांचों कार्यकारी यूनियनों ने शनिवार को बर्नपुर स्कॉब गेट के समक्ष बोनस के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

बर्नपुर.

सेल-आइएसपी के पांचों कार्यकारी यूनियनों ने शनिवार को बर्नपुर स्कॉब गेट के समक्ष बोनस के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पांचों यूनियन के प्रतिनिधि के रूप में हरजीत सिंह, अजय राय, विजय सिंह, मुमताज अहमद, उत्पल सिन्हा व सोरेन चटोपाघ्याय उपस्थित थे. यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि बोनस की राशि किसी समय भी कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी. एनजेसीएस बैठक में समझौता हुए बगैर प्रबंधन पिछले साल की तरह इस बार भी वही कदम उठाने जा रही है. इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर की तरफ से सर्कुलर जारी होते ही एनजेसीएस यूनियनों ने तेवर तल्ख कर दिया था. इसके खिलाफ डीआईसी बीपी सिंह को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी गयी थी. शुक्रवार को हड़ताल को लेकर प्रबंधन को नोटिस दे दिया गया. शनिवार को पांचों कार्यरत ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने गेट पर विरोध प्रदर्शन किया. सनद रहे कि बीते बुधवार को आईएसपी एचआर सीएफ एंड रूल्स विभाग ने सेल आईएसपी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों को एएसपीएलआईएस राशि के भुगतान को लेकर परिपत्र जारी किया था. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बोनस को अंतिम रूप देने के संबंध में एनजेसीएस की बैठक एक अक्टूबर को नई दिल्ली में सेल प्रबंधन के साथ हुई थी. जो विफल रही और उस बैठक में सर्वसम्मति से कोई निर्णय नहीं लिया गया. सेल प्रबंधन की अेार से इस तरह का परिपत्र जारी करने का एकतरफा निर्णय लेकर आइएसपी के पांचों यूनियन ने मोर्चा खोल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें