जयचंडी पहाड़ पर्यटन केंद्र को देंगे बढ़ावा
गुरुवार को जिले में 19वां जयचंडी पहाड़ पर्यटन उत्सव धूमधाम से शुरू हो गया. गुरुवार शाम को बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने दीप जला कर व फीता काट कर पर्यटन उत्सव का उद्घाटन किया. फिर सांसद ने कहा कि राज्य सरकार इस पर्यटन उत्सव को बढ़ावा देगी.
पुरुलिया.
गुरुवार को जिले में 19वां जयचंडी पहाड़ पर्यटन उत्सव धूमधाम से शुरू हो गया. गुरुवार शाम को बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने दीप जला कर व फीता काट कर पर्यटन उत्सव का उद्घाटन किया. फिर सांसद ने कहा कि राज्य सरकार इस पर्यटन उत्सव को बढ़ावा देगी. इस पर्यटन केंद्र तक पहुंचने के लिए स्थायी मार्ग बनाने को आसपास के ग्रामीणों से बातचीत की जायेगी. साथ ही जयचंडी पहाड़ पर चढ़ने को बनी सीढ़ी के दोनों ओर स्टील की रेलिंग बनायी जायेगी. इसके लिए अरूप चक्रवर्ती अपने सांसद कोटे से राशि मुहैया करायेंगे. मौके पर पर्यटन उत्सव के अध्यक्ष सोमेन बेलथोड़िया, सचिव तरुणी बाउरी, बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, रघुनाथपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी रोहेद शेख के साथ अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. ध्यान रहे कि पहले यह पर्यटन उत्सव बीते 28 दिसंबर को शुरू होनेवाला था, पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के देहांत के बाद देश में राष्ट्रीय शोक की घोषणा होने के बाद जयचंडी पहाड़ पर्यटन उत्सव टल गया. पर्यटन उत्सव आगामी छह तारीख तक चलेगा. पर्यटन उत्सव के दौरान नामी-गिरामी कलाकार अपनी कल का जादू जगायेंगे. जयचंडी पहाड़ पर्यटन केंद्र तक पहुंचने के लिए सबसे बड़ी दिक्कत स्थायी मार्ग की कमी है.मंच से सांसद ने कहा कि पर्यटन उत्सव को बढ़ावा देने के लिए सबको एकजुट होकर काम करना होगा. यहां तक पहुंचने के लिए स्थायी मार्ग की अड़चन है. सांसद के मुताबिक यहां के ग्रामीणों से स्थायी मार्ग के लिए जमीन देने का अनुरोध करेंगे. ग्रामीणों के पूर्वजों के नाम से ही स्थायी मार्ग बनेगा. जयचंडी पहाड़ की 340 सीढ़ियां चढ़ने पर मां चंडी का मंदिर है. वहां तक चढ़ने में उम्रदराज लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. इसलिए यहां सीढ़ी के दोनों ओर स्टील की रेलिंग बनवायी जायेगी. साथ ही पहाड़ के नीचे कम्युनिटी हॉल भी बनाया जायेगा, ताकि पर्यटक स्थल को प्रोत्साहन मिले. सांसद के मुताबिक इसके लिए वह राज्य की मुख्यमंत्री से भी बातचीत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है