तृणमूल के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

शहर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्टील टाउनशिप के अरविंद एवेन्यू स्थित तृणमूल कांग्रेस जिला कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:54 PM
an image

दुर्गापुर.

शहर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्टील टाउनशिप के अरविंद एवेन्यू स्थित तृणमूल कांग्रेस जिला कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. जहां मुख्य तौर से बर्दवान दुर्गापुर के सांसद कीर्ति आजाद, राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार ,जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. श्री आजाद ने बताया कि आज के दिन ही ममता बनर्जी ने तृणमूल पार्टी की स्थापना की थी. काफी संघर्ष के बाद ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं. ममता बनर्जी की अगुवाई में राज्य का चारों ओर विकास हो रहा है. उसके बाद अतिथियों के हाथों झंडात्तोलन के साथ-साथ उपस्थित लोगों एवं कार्यकर्ता के बीच मिठाई वितरित की गयी. बेनाचिटी स्थित भिरंगी तृणमूल कार्यालय में पूर्व विधायक अपूर्व मुखर्जी ने केक काटकर झंडा फहराया. मौके पर नगर निगम की प्रशासक आनिंदिता मुखर्जी, नगर निगम प्रशासक बोर्ड सदस्य राखी तिवारी, युवा नेता राजू सिंह, इमरान खान सहित कई पूर्व पार्षद एवं तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे. इसके अलावा मेन गेट, जयदेव रोड, स्टेशन बाजार, माया बाजार सहित सभी वार्डों में स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version