Loading election data...

दुर्गापुर में दहेज की खातिर गृहवधू की हत्या, ससुर व पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतिरिक्त दहेज के साथ कन्या संतान को जन्म को लेकर पति एवं ससुराल वाले प्रथमा पर लगातार अत्याचार किया करते थे.दुर्गापुर थाना अंतर्गत धोबी घाट इलाके में गुरुवार की सुबह फंदे से झूलता प्रथमा विश्वास (20) का शव बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 12:17 PM
an image

दुर्गापुर थाना (Durgapur Thana) अंतर्गत धोबी घाट इलाके में गुरुवार की सुबह फंदे से झूलता प्रथमा विश्वास (20) का शव बरामद किया गया. मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई . सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मृतिका के पति विश्वजीत नायक एवं ससुर दिलीप नायक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ससुराल वालों की पिटाई करते हुए घर में तोड़फोड़ की.

कन्या के जन्म के बाद प्रथमा पर अत्याचार करते थे ससुरलवाले

उल्लेखनीय है कि अंडाल के दूपचूरिया ग्राम निवासी प्रथमा विश्वास की शादी 1 दिसंबर वर्ष 2019 को दुर्गापुर के धोबी घाट निवासी दिलीप नायक के पुत्र विश्वजीत नायक के साथ हुई थी. विश्वजीत निजी सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिक के तौर पर कार्य रत है. शादी के कुछ दिन के बाद प्रथम प्रथमा ने एक कन्या संतान को जन्म दिया था . आरोप है कि कन्या संतान का जन्म होने के बाद से ही ससुराल वालों का अत्याचार (Atrocity ) करने लगगे थे.

Also Read: ब्रेकिंग : बागुईआटी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त सत्येन्द्र गिरफ्तार

दहेज के लिये करते थे परेशान

अतिरिक्त दहेज (Dowry) के साथ कन्या संतान को जन्म को लेकर पति एवं ससुराल वाले प्रथमा पर लगातार अत्याचार किया करते थे. इसमें उसके पिता दिलीप नायक एवम माता सोमा नायक पति का सहयोग करते थे.ससुराल वालो के अत्याचार से तंग आकर प्रथमा कई बार अपने मायके वालों से शिकायत की थी .मायके वाले दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कर दिया करते थे.

मायके वालों का आरोप ससुरलवालों ने की हत्या

मायके वालों ने बताया कि बुधवार रात भी पति एवं सास-ससुर मिलकर प्रथमा की पिटाई किए थे आरोप है कि उसी दौरान ससुराल वालों ने प्रथमा को गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी है एवं घटना को छिपाने के लिए गुरुवार की सुबह विश्वजीत नायक ने फोन कर जानकारी दी कि प्रथमा ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

प्रथमा को दुर्गापुर के डीएसपी मेन अस्पताल (DSP Main Hospital ) में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. प्रथमा की मौत की खबर सुनकर मायके वाले दुर्गापुर अस्पताल पहुंचे. मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने साजिश के तहत प्रथमा की हत्या की है. मायके वालों ने घटने की शिकायत थाने में दर्ज करायी, शिकायत के आधार पर पुलिस पति एवं ससुर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Exit mobile version