आरजी कर कांड पर बांकुड़ा मुटिया मजदूर यूनियन की विरोध रैली

500 से ज्यादा मुटिया-मजदूरों ने बांकुड़ा स्टेशन रोड स्थित रेलवे गुड्स शेड में रेक से माल को लादने व उतारने का काम पूरी तरह से बंद रख कर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:05 AM
an image

बांकुड़ा . कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप व मर्डर की घटना के खिलाफ रेलवे गुड्स में लोडिंग व लोडिंग का काम करनेवाले मुटिया-मजदूरों ने भी काम बंद कर विरोध जताया. जिला मुटिया-मजदूर यूनियन की ओर से बांकुड़ा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे गुड्स शेड में प्रतिवाद जताया गया. 500 से ज्यादा मुटिया-मजदूरों ने बांकुड़ा स्टेशन रोड स्थित रेलवे गुड्स शेड में रेक से माल को लादने व उतारने का काम पूरी तरह से बंद रख कर प्रदर्शन किया. ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हैवानियत के बाद हत्या के दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की गयी. प्रदर्शन में रेलवे के रनिंग स्टाफ, लॉरी कर्मचारी, लॉरी मालिक और स्टेशन रोड के व्यापारी भी शामिल हुए. इन सबने ने पहले विरोध रैली निकाली, जो बाद में प्रतिवाद सभा में बदल गयी. सभा के मंच से उक्त घटना के लिए मुख्यमंत्री से त्यागपत्र मांगा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version