11 वर्ष पहले लापता हुए बेटे को पाकर खुश हुआ परिवार
पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के बत्तीस बीघा दक्षिण पाड़ा निवासी नंद मुर्मू (25) को 11 वर्ष के बाद पाकर उसके परिवार के लोग काफी खुश है.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के बत्तीस बीघा दक्षिण पाड़ा निवासी नंद मुर्मू (25) को 11 वर्ष के बाद पाकर उसके परिवार के लोग काफी खुश है. परिवार के सूत्रों के अनुसार नंद मुर्मू को 14 वर्ष की उम्र में परिवार के लोगों ने पंजाब में एक पड़ोसी के साथ स्वर्ण के काम करने के लिए भेजा थे. बताया जाता है कि 11 वर्षों तक नंद मुर्मू का कुछ पता नहीं चल पाया था. परिवार के लोग काफी चिंतित थे. सोमवार देर शाम जमालपुर थाने की पुलिस से पता चला कि एक युवक उन्हें मिला है. वह युवक अपना परिचय नंद मुर्मू के तौर पर दे रहा है. इसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और नंद मुर्मू को देखकर पहले तो पहचान ही नहीं पाये लेकिन नंद की मां ने अपने बेटे के शरीर में मौजूद कुछ निशान को देखकर तत्काल पहचान लिया कि वह 11 वर्ष पूर्व खो गया उनका पुत्र नंद ही है. इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद पतिवार को उनका खोया बेटा वापस कर दिया गया. परिवार इससे काफी खुश है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है