दुर्गापुर के निगम क्षेत्रों में आधुनिक मशीन से होगी सफाई

दुर्गापुर नगर निगम के अधीन इलाकों में अब आधुनिक मशीन से साफ-सफाई की जायेगी, ताकि शहर में सफाई रहे. शहर के विभिन्न वार्डों में जमा खर-पतवार और अन्य कूड़े-कचरों को हटाने के लिए आधुनिक मशीन लायी गयी है. अब से नयी मशीन के जरिये शहर का कूड़ा-कचरा संग्रह किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 9:37 PM

दुर्गापुर.

दुर्गापुर नगर निगम के अधीन इलाकों में अब आधुनिक मशीन से साफ-सफाई की जायेगी, ताकि शहर में सफाई रहे. शहर के विभिन्न वार्डों में जमा खर-पतवार और अन्य कूड़े-कचरों को हटाने के लिए आधुनिक मशीन लायी गयी है. अब से नयी मशीन के जरिये शहर का कूड़ा-कचरा संग्रह किया जायेगा. बुधवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित भगत सिंह स्टेडियम में नयी मशीन का निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने नारियल फोड़ एवं फीता काट कर उद्घाटन किया. उक्त अवसर पर प्रशासक मंडली के सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी, निगम के इंजीनियर और उक्त कंपनी के अधिकारीगण मौजूद थे. मौके पर अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि यह मशीन देश के बड़े-बड़े शहरों में गारबेज हटाने में उपयोग की जा रही है. दिल्ली, मुंबई, पुणे के बाद इस मशीन से दुर्गापुर में भी काम लिया जायेगा. बंगाल में इसे अपनी किस्म की पहली ऐसी मशीन होने का दावा किया जा रहा है. दुर्गापुर में अधिक पेड़-पौधों के होने से पत्ते व खर-पतवार जमा हो जाते हैं.

शहर के विभिन्न इलाकों में सूखा एवं गीला कचड़ा, प्लास्टिक के थैले, प्लास्टिक के बोतल जमा होने से सफाईकर्मियों को काफी परेशानी होती है. कूड़ा-कचरा एवं गंदगी को मशीन कम समय में एयर प्रेशर के जरिये अपने वाहन में जमा कर लेगी. अनिंदिता के अनुसार यह मशीन वर्ष 2023 में उन्होंने पुणे में पहली बार देखी थी.

उसके बाद इस मशीन को दुर्गापुर लाने का प्रयास शुरू किया गया. निजी कंपनी से संपर्क कर मशीन को दुर्गापुर लाया गया एवं ट्रेनिंग देकर पहले इसकी कार्य प्रणाली की जांच की गयी थी. मशीन लाने में निगम के 74 लाख रुपये से अधिक की धनराशि लगी है. कंपनी के अधिकारी साहिल शेख ने बताया कि निगम के साथ कंपनी का पांच वर्षों का अनुबंध है. कंपनी के कर्मचारी निगम के सफाईकर्मियों का सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version