ट्रक की टक्कर से अखबार विक्रेता की मौत, हंगामा

मुआवजे की मांग पर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:53 AM

दुर्गापुर. शहर के माया बाजार रेल गेट के निकट बीती रात ट्रक की टक्कर से राखाल पांडे (42) नामक अखबार विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे डीटीपीएस अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. रविवार को मुआवजे देने की मांग पर डीटीपीएस फांड़ी में त्रिपक्षीय बैठक बुलायी गयी.

जहां मृतक के परिजनों व ट्रक मालिक के बीच मुआवजे को लेकर विवाद होने पर मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और उचित मुआवजे की मांग पर माया बाजार सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पथावरोध कर प्रदर्शन करने से इलाके का आवागमन बाधित हो गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया. इस दौरान मृतक के परिजनों ने कहा कि ट्रक मालिक को उचित मुआवजे के साथ अंतिम संस्कार के लिए उचित राशि का भुगतान करना होगा. स्थानीय लोगो ने बताया की माया बाजार निवासी राखाल पांडे गांधी मोड़ के समीप अखबार विक्रेता थे. हॉकर का काम करने के अलावा मायाबाजार में उनकी कागज बाइंडिग की दुकान था. उनके दो पुत्र हैं. पारिवारिक स्थिति काफी खराब है. शनिवार रात करीब 10 बजे राखाल पांडे माया बजार मोड़ से गुजर रहे थे. तभी एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें पहले डीटीपीएस हॉस्पिटल भेजा गया. हालत गंभीर देखकर उन्हें आईक्यू सिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया. कुछ देर इलाज के बाद वहां उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं ट्रक चालक फरार हो गया है.

रेल फाटक से ट्रक जल्दी पार करने के चक्कर में हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा रेल फाटक से ट्रक जल्दी निकालने के चक्कर मे हुआ है. ट्रक चालक, फाटक बंद न हो जाए इसलिए ट्रक को जल्दी पार करा रहा था. उसी दौरान राखाल पांडे को ट्रक ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने कहा की माया बाजार रेल गेट पर इस तरह की घटना अक्सर होने की आशंका बनी रहती है. माया बाजार रेल गेट पर ऊपरी पुल बनाना जरूरी है. कई वर्षो से इसके लिए आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि रेल गेट के दोनों किनारों पर स्पीड ब्रेकर (बंपर) और ट्रैफिक गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version