एनएच-32 पर नाइट गार्ड का काल बना ट्रक

जिले से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 32 पर टामना थाना क्षेत्र के बेलगुमा चाकदा इलाके में जमशेदपुर की ओर से तेज रफ्तार में सरिये लाद कर आये बेकाबू ट्रक ने निर्माणाधीन राजमार्ग की सुरक्षा के लिए बाइक से गश्त कर रहे नाइट गार्ड को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:43 PM
an image

पुरुलिया.

जिले से होकर गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 32 पर टामना थाना क्षेत्र के बेलगुमा चाकदा इलाके में जमशेदपुर की ओर से तेज रफ्तार में सरिये लाद कर आये बेकाबू ट्रक ने निर्माणाधीन राजमार्ग की सुरक्षा के लिए बाइक से गश्त कर रहे नाइट गार्ड को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य नाइट गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतक का नाम सुमित महतो(45) और ठिकाना पुरुलिया शहर का दुलमी इलाका बताया गया है. जबकि हादसे में घायल नाइट गार्ड का नाम जमादार महतो बताया गया है. उसे पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बतायी है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तड़के जमशेदपुर-धनबाद को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग-32 की सुरक्षा के लिए रात से ही सुमित महतो व जमादार महतो बाइक से गश्त कर रहे थे. सोमवार को तड़के जमशेदपुर की ओर से लोहे के छड़ लाद कर आये ट्रक ने टामना थाना क्षेत्र के बेलगुमा चाकदा इलाके में बारी-बारी से दोनों नाइट गा्र्ड को करारी ठोकर मार दी. ट्रक की चपेट में आकर सुमित महतो की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि धक्के से जमादार महतो बुरी तरह आहत हो गया.

उसके बाद बेकाबू ट्रक एनएच-32 के किनारे ढलान पर मिट्टी में जाकर टेढ़ा हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रख कर विरोध प्रदर्शन किया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. सूचना पाकर पुलिस व स्थानीय पार्षद वहां पहुंचे और पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया, तब पथावरोध थमा. इस बीच, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. साथ ही घातक ट्रक को जब्त कर पुलिस उसके आरोपी चालक व खलासी की तलाश में लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version