उपचुनाव में जनता ने दीदी के विकास को चुना : निलाद्री दे
पश्चिम बंगाल यूथ तृणमूल कांग्रेस महासचिव निलाद्री दे ने जय बांग्ला के नारे के साथ सभा में जोश भरते हुए कहा कि तृणमूल का खाकर, भाजपा में शामिल होने वाले आसनसोल के गद्दार जितेंद्र तिवारी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए,
आसनसोल.
पश्चिम बंगाल यूथ तृणमूल कांग्रेस महासचिव निलाद्री दे ने जय बांग्ला के नारे के साथ सभा में जोश भरते हुए कहा कि तृणमूल का खाकर, भाजपा में शामिल होने वाले आसनसोल के गद्दार जितेंद्र तिवारी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें सभी पर तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर लिया और बड़े मार्जिन से जीत हासिल करने के साथ ही विरोधियों का जमानत जब्त हाे गयी. 2021 में विधानसभा चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण था. एक तरफ विरोधियों ने जैसा दुष्प्रचार कर माहौल बनाया था. वहीं, दूसरी ओर तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी और अभिषेक बंद्योपाध्याय ने जनता पर विश्वास को बनाये रखा. उसका परिणाम यह हुआ कि विरोधियों का हौसला पस्त हो गया. इन छह सीटों पर उपचुनाव के दौरान देखा गया है कि तृणमूल का वोट प्रतिशत बढ़ा है. जबकि विरोधी माकपा और भाजपा लगातार सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे रहे. जनता ने राज्य में विकास की बागडोर थामने वालीं ममता बनर्जी का साथ दिया. उनकी आस्था और विश्वास की जीत हुई है. केंद्र सरकार ने जब राज्य को एक सौ दिन के काम और आवास योजना का फंड आवंटित करना बंद कर दिया, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौ दिनों के काम की राशि मुहैया करायी. उन्होंने घोषणा किया था कि 12 लाख लोगों को बांग्ला आवास योजना के तहत घर मिलेगा. राज्य सरकार को जनता का समर्थन मिला है. श्री दे ने युवा कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनता के संपर्क में रहे.उक्त बातें पश्चिम बर्दवान यूथ तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को रवींद्र भवन में आयोजित कर्मी सम्मेलन के दौरान प्रदेश महासचिव निलाद्री दे ने कहीं. मौके पर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, पांडवेश्वर के विधायक तथा तृणमूल जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम जिला परिषद् के मेंटर वी शिवदासन दासू, जिला परिषद् सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, जिला यूथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पार्थ देवाशी, महासचिव प्रेमपाल सिंह, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक टाउन यूथ तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभीक गोस्वामी, आसनसोल उत्तर ब्लॉक यूथ तृणमूल अध्यक्ष समीरन कर्मकार, आदि उपस्थित थे. कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि जनता के पास विरोधियों की विश्वसनीयता जीरो हो चुकी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि जनता ने जो विश्वास मत तृणमूल को दिया है, उसे बनाये रखने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है